Hyundai Exter के फीचर्स खोल देंगे आंखें, जानें इसके हर वेरिएंट की कीमत,

By
On:
Follow Us

Hyundai Exter: हुंडई ने देश के माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में अपनी एक नई एसयूवी को लॉन्च किया है। इसका नाम Hyundai Exter रखा गया है। बाजार में इसकी शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपये रखी गई है।इसमें आपको सीएनजी का वीकल्प भी मिल जाता है। कंपनी ने इसे पांच वेरिएंट क्रमशः EX, S, SX, SX (O) और SX (O) के साथ बाजार में उतारा है। जिसमें से मिड-स्पेक S और SX ट्रिम्स में आपको सीएनजी किट मिल जाता है।

यह भी पढ़े – Upcoming SUV in August – अगले महीने ग्राहकों को सरप्राइज देने आ रही यह धाकड़ SUV,

हुंडई एक्सटर 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आती है। जिसकी क्षमता 83PS की अधिकतम पावर और 114Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 5-स्पीड AMT का वीकल्प मिल जाता है। इसके 1.2-लीटर पेट्रोल-सीएनजी विकल्प की क्षमता 69PS की अधिकतम पावर और 95Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की है। इसे केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उतारा गया है।

Hyundai Exter वेरिएंट के हिसाब से कीमत:

– Hyundai Exter 1.2 l Kappa Petrol 5-Speed Manual – EX: रुपये 5,99,900

– Hyundai Exter 1.2 l Kappa Petrol 5-Speed Manual – EX (O): रुपये 6,24,990

– Hyundai Exter 1.2 l Kappa Petrol 5-Speed Manual – S: रुपये 7,26,990

– Hyundai Exter 1.2 l Kappa Petrol 5-Speed Manual – S (O): रुपये 7,41,990

– Hyundai Exter 1.2 l Kappa Petrol Smart Auto AMT – S: रुपये 7,96,980

– Hyundai Exter 1.2 l Kappa Petrol 5-Speed Manual – SX: रुपये 7,99,990

– Hyundai Exter 1.2 l Kappa Petrol 5-Speed Manual – SX Dual Tone: रुपये 8,22,990

– Hyundai Exter 1.2 l Kappa Petrol 5-Speed Manual – SX (O): रुपये 8,63,990

– Hyundai Exter 1.2 l Kappa Petrol Smart Auto AMT – SX: रुपये 8,67,990

– Hyundai Exter 1.2 l Kappa Petrol Smart Auto AMT – SX Dual Tone: रुपये 8,90,990

– Hyundai Exter 1.2 l Kappa Petrol 5-Speed Manual – SX (O) Connect: रुपये 9,31,990

– Hyundai Exter 1.2 l Kappa Petrol Smart Auto AMT – SX (O): रुपये 9,31,990

– Hyundai Exter 1.2 l Kappa Petrol 5-Speed Manual – SX (O) Connect Dual Tone: रुपये 9,41,990

यह भी पढ़े – Earn Online – अब ट्विटर से घर बैठे करे मोटी कमाई, जानिए कैसे,

– Hyundai Exter 1.2 l Kappa Petrol Smart Auto AMT – SX (O) Connect: रुपये 9,99,990

– Hyundai Exter 1.2 l Kappa Petrol Smart Auto AMT – SX (O) Connect Dual Tone: रुपये 10,09,990

– Hyundai Exter 1.2 l Kappa Bi-Fuel CNG 5-Speed Manual – S CNG: रुपये 8,23,990

– Hyundai Exter 1.2 l Kappa Bi-Fuel CNG 5-Speed Manual – SX CNG: रुपये 8,96,990

Leave a Comment