Hyundai Exter: भारतीय बाजार में लोग अब कार की जगह एक मिड-साइज एसयूवी खरीदना काफी पसंद कर रहे हैं। ऐसे में कंपनियों का ध्यान लगातार इस सेगमेंट में अपनी नई-नई एसयूवी को लॉन्च करने पर है। आपको बता दें अभी इस सेगमेंट में आपको टाटा से लेकर महिंद्रा और मारुति तक कि कई बेहतरीन एसयूवी देखने को मिल जाएंगी। ऐसे में इन्हें कड़ी टक्कर देने के लिए हुंडई अपनी नई एसयूवी हुंडई एक्सटर (Hyundai Exter) को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
कंपनी अपनी इस नई एसयूवी के निर्माण में कई आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर रही है। इसके साइज की बात करें तो कंपनी ने अभी तक इसकी साइज को लेकर कोई जानकारी नही दी है। लेकिन माना जा रहा है यह एसयूवी 3,800mm लंबी हो सकती है। इसके साथ कंपनी अपनी इस नई एसयूवी में पॉवरफुल इंजन के साथ ही ज्यादा माइलेज ऑफर करने वाली है। अगर आपको भी कंपनी की इस नई एसयूवी के लॉन्च होने का इंतजार है और आप इसके बारे में लॉन्च से पहले ही जानना चाहते हैं। तो यह रिपोर्ट आपके बरे काम की है।
Hyundai Exter के संभावित इंजन और पावरट्रेन
हुंडई एक्सटर (Hyundai Exter) कंपनी की एक दमदार एसयूवी होने वाली है। जिसका लुक बहुत आकर्षक होगा। इस एसयूवी में कंपनी ग्रैंड i10 Nios वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन देने वाली है। जिसकी क्षमता 82 bhp की अधिकतम पावर के साथ ही 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की होगी। कंपनी अपनी इस एसयूवी में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और AMT का विकल्प भी ऑफर करेगी। वहीं इसे सीएनजी विकल्प के साथ भी कंपनी बाजार में उतारेगी।
यह भी पढ़े – Fruit Lassi Recipe: इस तेज गर्मी में बनाएं टेस्टी मिक्स फ्रूट्स लस्सी, फॅमिली मेंबर्स मांग मांग कर पियेंगे,
Hyundai Exter के फीचर्स और कीमत
कंपनी अपनी इस नई एसयूवी में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और कनेक्टेड कार तकनीक के साथ 8.0-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम ऑफर करने वाली है। इसके साथ ही इसमें डुअल डैश कैम, वॉयस-एक्टिवेटेड सनरूफ, रिवर्स कैमरा, क्रूज़ कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एबीएस, ईबीडी, ईएससी, वीएसएम और 6 एयरबैग जैसे आधुनिक फीचर्स मिलेंगे। इस एसयूवी को कंपनी 10 जुलाई को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगा और तभी इसकी कीमत का खुलासा भी किया जाएगा।