Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Hyundai Creta EV | वाह भाई कंपनी जल्द उठाएगी अपनी इलेक्ट्रिक Creta से पर्दा 

By
On:

हुंडई उठाने जा रही है ये अहम कदम 

Hyundai Creta EV – हुंडई की भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार क्रेटा अब इलेक्ट्रिक वर्जन में भी उपलब्ध होगी। क्रेटा के इलेक्ट्रिक वर्जन का उत्पादन दिसंबर 2024 से चेन्नई स्थित कंपनी के प्लांट में शुरू हो सकता है। यह हुंडई की भारत में पहली इलेक्ट्रिक कार होगी, जिसे यहाँ बनाया जाएगा।

हालांकि, हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक की आधिकारिक लॉन्चिंग की तारीख अभी तक घोषित नहीं हुई है, लेकिन यह उम्मीद जताई जा रही है कि यह ईवी 2025 की पहले तिमाही में लॉन्च हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हुंडई ने घोषणा की है कि वह इस साल के अंत तक भारत में अपनी पहली मेड-इन-इंडिया ईवी का उत्पादन शुरू करेगी।

क्रेटा फेसलिफ्ट के आधार पर आधारित | Hyundai Creta EV

क्रेटा ईवी, हाल ही में लॉन्च हुई क्रेटा फेसलिफ्ट के आधार पर आधारित हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस इलेक्ट्रिक SUV में LG Chem से लिया गया 45kWh का बैटरी पैक लग सकता है। हालांकि, यह बैटरी पैक आने वाली Maruti Suzuki eVX से कम पावरफुल हो सकता है। इसके अतिरिक्त, मौजूदा MG ZS EV से भी छोटा है।

बता दें कि eVX दो बैटरी पैक ऑप्शन – 48kWh और 60kWh के साथ आ सकती है और ZS EV में 50.3kWh की बैटरी मिलती है। और, बाजार में हुंडई क्रेटा ईवी का मुकाबला मुख्य तौर पर इन्हीं दोनों एसयूवी से होने वाला है।

नई क्रेटा ईवी में शायद ग्लोबल मार्केट में बिकने वाली Kona EV की इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया जा सकता है। Kona EV में फ्रंट ऐक्सल पर लगा सिंगल मोटर मिलता है। यह मोटर 138bhp पावर और 255Nm टॉर्क जनरेट करता है।

अपडेटेड Alcazar भी होगी लॉन्च | Hyundai Creta EV 

इसके अतिरिक्त, हुंडई कुछ ही महीनों में अपडेटेड Alcazar को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस गाड़ी में बहुत ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है। नए मॉडल में ADAS टेक्नोलॉजी, पैनोरमिक सनरूफ, डुअल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, डुअल स्क्रीन सेटअप जैसे कई फीचर्स मिल सकते हैं। एसयूवी में नई इंटीरियर थीम और अपहोल्स्ट्री भी मिल सकती है।

Source Internet 
For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News