New Hyundai Creta: अगर आप कोई एसयूवी (SUV) खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए हुंडई क्रेटा कॉम्पैक्ट एसयूवी बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। दरअसल इसे खरीदने पर बढ़िया डील दी जा रही है। वैसे हुंडई क्रेटा कॉम्पैक्ट एसयूवी की बात करें तो यह बाजार दो दर्जन से भी ज्यादा वेरिएंट में मौजूद है। मौजूदा समय में यह एसयूवी सेगमेंट में राज कर रही है।
बता दें कि यह कार पेट्रोल और डीजल दोनों ऑप्शन में उपलब्ध है। दोनों इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शन को जोड़ा गया है। Hyundai Creta का बेस वेरिएंट E है, जो पेट्रोल इंजन के साथ आता है। वहीं इसका दूसरा बेस वेरिएंट EX है, जो पेट्रोल इंजन के साथ आता है। अब अगर आप इस कार को खरीदना है तो हम आपको इसपर मिलने वाले आसान फाइनेंस प्लान के बारे में बताते हैं।
यह भी पढ़े – नई Maruti Suzuki Jimny की लॉन्च डेट हुई जारी, जानिए कब होगी लॉन्च
Hyundai Creta E Manual Petrol
Hyundai Creta का बेस E वेरिएंट, जिसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन 6-स्पीड-मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ दिया गया है। इसकी कीमत 10.84 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है, जो ऑन रोड होने पर 12.57 लाख रुपये तक जाता है। अब अगर इसे फाइनेंस प्लान के तहत खरीदते हैं तो आपको 10.57 लाख रुपये का लोन लेना होगा। कार लेनेपर 2 लाख रुपये की डाउन पेमेंट (Down Payment) देनी होगी। बाकी की रकम चुकाने के लिए हर महीने 21,942 रुपये की ईएमआई (EMI) देनी होगी। वहीं लोन की रकम चुकाने के लिए 5 साल यानी 60 महीने का समय दिया जाएगा। साथ ही इसपर 9 फीसदी सालाना दर से कुल 2.59 लाख रुपये का ब्याज देना होगा।
Hyundai Creta EX Manual Petrol
Hyundai Creta का बेस EX वेरिएंट, जिसमें पेट्रोल इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ दिया गया है। इस कार की कीमत 11.78 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है , जो ऑन-रोड होने पर करीब 13.64 लाख रुपये तक जाती है। अब अगर आप यह कार खरीदना चाहते हैं तो आपको करीब 11.64 लाख रुपये का लोन लेना होगा। कार लेने के लिए सबसे पहले 2 लाख रुपये का डाउनपेमेंट करना होगा। इसके बाद बाकी की रकम चुकाने के लिए हर महीने 24,163 रुपये की ईएमआई (EMI) देनी होगी। लोन की रकम चुकाने के लिए 5 साल यानी 60 महीने का समय दिया जाएगा। वहीं लोन की रकम के साथ 9 फीसदी सालाना दर से करीब 2.85 लाख रुपये तक का ब्याज देना होगा।
यह भी पढ़े – Discount Offers On Maruti Cars: बंपर डिस्काउंट के साथ ख़रीदे मारुती सुज़ुकी के ये कारे,