Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Husqvarna New Bike – नए लुक और दमदार इंजन Husqvarna की ये बाइक जल्द मारेगी एंट्री,

By
On:

Husqvarna New Bike – नए लुक और दमदार इंजन Husqvarna की ये बाइक जल्द मारेगी एंट्री,

Husqvarna New Bike: यूरोप में एक बहुत ही खूबसूरत देश है स्वीडन। यह देश दुनिया की बेस्ट कर कंपनी वोल्वो के लिए जानी जाती है। इसके अलावा यहां पर आपको ऐसी कई ऑटोमोबाइल कंपनियां मिल जाएगी जो विश्व भर में अपना नाम कमा रही है। इन्हीं कंपनियों में से एक Husqvarna भी है जो भारत में अपनी पावरफुल बाइक्स को बेचती है। अब कंपनी ने यहां अपने दो नई बाईकों को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। यह दोनों बाइक Husqvarna Svartpilen 401 और Husqvarna Vitpilen 250 हैं।

ये भी पढ़े – Ayodhya Ram Mandir – राम मंदिर के निर्माण के बाद जानिए कैसे आएगा आर्थिक स्थिति में सुधार,

इनकी कीमत क्रमशः 2.92 लाख और 2.19 लाख रुपए है। भारती बाजार में कंपनी अपनी दो बाइक्स को काफी लंबे समय से बेच रही है। हालांकि यह पहली बार होगा जब इनकी 401 सीरीज को यहां पर लॉन्च किया जाएगा। इस बार Svartpilen 401 और Vitpilen 250 के डिजाइन, इंजन और फीचर्स में बहुत ही बदलाव किया जा रहा है। कंपनी का दावा है की नई जनरेशन बाइक में ग्राहकों को काफी कुछ नया मिलने वाला है। इसकी सीट की ऊंचाई को बढ़ाया जाएगा, इसके अलावा इसमें बड़ा ग्राउंड क्लीयरेंस मिलेगा, इसकी टैंक की क्षमता भी बढ़ाई गई है, राइडर को राइड करने में मजा आए इसलिए इसमें कॉर्निंग डायनामिक में भी सुधार किया गए हैं।

Husqvarna Svartpilen 401

Husqvarna Svartpilen 401 एक स्क्रैंबलर बाइक है जो अपनी हाई परफार्मेंस के लिए जानी जाएगी। इसमें 399 सीसी का इंजन दिया जाएगा जो 45 एचपी तक का पावर जेनरेट करेगा। भारतीय रोड के लिए यह पावर काफी ज्यादा है।

ये भी पढ़े – Dulhan Ka Video – दुल्हन ने अपनी शादी में मारी खतरनाक एंट्री, दूल्हा देख रह गया हैरान,

वहीं इसके इंजन को एक स्टील ट्रेललिस चेसिस के अंदर फिट किया गया है, जो इसकी सुरक्षा करेगा। इसमें आपको Bosch का डुएल चैनल ABS और एडजेस्टेबल सस्पेंशन दिया जा रहा है। इन सभी के कारण इसकी राइट क्वालिटी अच्छी हो गई है। फीचर्स के तौर पर इसमें 5 इंच का टीएफटी डिस्पले, 17 इंच के स्पोक व्हील्स ऑफर किया जाएगा।

Husqvarna Vitpilen 250

Husqvarna Vitpilen 250 में भी आपको यही सब फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। हालांकि यह एक रोडस्टर बाइक होने वाली है जिसमें 249 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलेगा। यह इंजन 30 बीएसपी का पावर जेनरेट करने वाला है। इसकी कीमत के हिसाब से यह एक अच्छी बाइक होने वाली है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News