Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

अयोध्या में पति-पत्नी का मामला पहुंचा थाने, “सौरभ जैसा हाल” की धमकी से सनसनी

By
On:

उत्तर प्रदेश के अयोध्या के कुमारगंज थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. पति का दावा है कि पत्नी ने उसे “मेरठ के सौरभ जैसा हाल कर दूंगी” कहकर डराया. पीड़ित पति ने अपनी पत्नी के खिलाफ इस मामले को लेकर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई.

पीड़ित पति ने शिकायत में बताया कि उसने अपने बीमार बच्चे के इलाज के लिए 3.10 लाख रुपये का लोन लिया था, लेकिन जब उसने बैंक स्टेटमेंट खंगाला, तो पाया कि लोन की राशि खाते में कभी आई ही नहीं. पति का आरोप है कि घरेलू कलह के चलते उसकी पत्नी मायके चली गई थी और बच्चों को भी अपने साथ ले गई. जब वह अपने बच्चों को लाने के लिए ससुराल पहुंचा, तो वहां उसके साथ गाली-गलौज की गई और उसे भगा दिया गया.

पीड़ित ने पुलिस से की अपील
पीड़ित पति का कहना है कि उसकी पत्नी और उसके ससुराल वाले उसे मानसिक उत्पीड़न दे रहे हैं. अब पीड़ित पति ने स्थानीय थाने में न्याय की गुहार लगाई है और पुलिस से सुरक्षा की मांग की है. उसने पुलिस से अपील की है कि उसकी पत्नी की धमकियों को गंभीरता से लिया जाए और मामले की निष्पक्ष जांच की जाए. पुलिस ने इस मामले को लेकर कहा कि शिकायत दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है. अगर आरोप सही पाए जाते हैं, तो उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

मेरठ का सौरभ हत्याकांड
हाल ही मेरठ से एक ऐसी घटना सामने आई थी, जिसने सबको झकझोर कर रख दिया था. मुस्कान नाम की महिला ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी थी. इसके बाद उसने पति के शव को नीले ड्रम में रख दिया था. ये मामला काफी सुर्खियों में रहा, जिसके बाद से ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं. अब अयोध्या के एक पति ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी उसे जान से मारने की धमकी दे रही है.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News