Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

‘नीले ड्रम’ को देख दहशत में पति… हर रात ‘ड्रम’ की तरफ इशारा करती है पत्नी

By
On:

रीवा: रीवा जिले के बसेड़ा गांव निवासी हीरालाल साकेत ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें कहा है कि उसकी पत्नी उसे ढोल बजाकर धमका रही है। हीरालाल ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी मेरठ की चर्चित घटना की तरह उसे ढोल बजाकर धमकाती है। पीड़ित के अनुसार उसकी शादी 2015 में हुई थी। उसके तीन बच्चे हैं। उसकी पत्नी का अपने ससुराल वालों से कई सालों से झगड़ा चल रहा है। वह देर रात मोबाइल पर किसी से बात करती है और पूछने पर हंगामा करती है। जब वह किसी बात का विरोध करता है तो उसकी पत्नी ढोल की ओर इशारा करके उसे धमकाती है और कहती है कि वह उसके साथ भी ऐसा ही करेगी। वह बिना बताए अपने मायके चली जाती है और खुद ही वापस आ जाती है। पत्नी की इन हरकतों से वह मानसिक रूप से परेशान है और बच्चों की सुरक्षा को लेकर डरा हुआ है। हीरालाल ने अपनी पत्नी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शिकायत पर जांच शुरू कर दी है। 

बीमार बच्चे को लेकर पहुंचे पति-पत्नी

इस बीच, चाकघाट निवासी अशोक कुमार सोनी अपनी पत्नी और बीमार बच्चे को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। उन्होंने शिकायत में बताया कि उनकी मेडिकल दुकान को लेकर कुछ लोगों से विवाद चल रहा है। आरोपियों ने दुकान में घुसकर सारा सामान बाहर फेंक दिया। उन्होंने निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News