Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

​तानों से उपजे विवाद में पति बना कातिल;

By
On:

खबरवाणी

​तानों से उपजे विवाद में पति बना कातिल;

सिद्ध बाबा मंदिर के पास खेत से धराया आरोपी मनोज सोनी, पुलिस टीम को मिली सफलता

नरसिंहपुर। थाना कोतवाली अंतर्गत दिनांक 10.12.2025 को प्रार्थी अभिषेक नेमा, निवासी बजरंग वार्ड, नरसिंहपुर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसके मित्र सौरभ सोनी की माता श्रीमती लता सोनी की उनके निवास के ऊपर वाले कमरे में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से गले में गंभीर चोटें पहुंचाकर हत्या कर दी गई है। प्रार्थी की उक्त रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की प्राथमिक जांच पर पाया गया कि उक्त घटना को मृतिका के पति मनोज सोनी द्वारा कारित की गयी है जो अपनी पत्नि की हत्या करने के उपरान्त फरार हो गया है।

फरार आरोपी की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु गठित की गयी थी विशेष टीम:

फरार आरोपी की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक संदीप भूरिया के मार्गदर्शन में तथा एसडीओपी नरसिंहपुर मनोज गुप्ता के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस की एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम को पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर फरार हुए आरोपी मनोज सोनी की शीघ्र पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

मुखबिर की सूचना पर आरोपी को खेत से किया गया गिरफ्तार:

गठित विशेष टीम द्वारा प्रकरण में संदेही मृतिका लता सोनी के पति मनोज सोनी की सतत तलाश की जा रही थी। इस दौरान शहर के विभिन्न क्षेत्रों, रेलवे स्टेशनों, आसपास स्थित नर्मदा नदी के घाटों पर खोजबीन की गई तथा सी.सी.टी.वी. फुटेज भी लगातार चेक किए गए। इसी क्रम में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि संदेही मनोज सोनी शहर के आसपास देखा गया है। प्राप्त सूचना की तस्दीक उपरांत मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान एवं उसके आसपास दबिश दी गई, जिसके परिणामस्वरूप नरसिंहपुर–करेली मार्ग स्थित हाईवे के पास सिद्ध बाबा मंदिर के पीछे खेत से संदेही मनोज सोनी को गिरफ्तार किया गया।

पारिवारिक विवाद बना हत्या का कारण:

आरोपी मनोज सोनी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गयी जिसने बताया कि उसकी पत्नि उसे कुछ काम न करने एवं घर जमाई होने का हमेशा ताना मारती थी एवं उसकी कोई बात नहीं मानती थी जिससे हमेशा दोनों के बीच लडाई झगडा होता रहता था जिसके चलते उसके द्वारा दिनांक 09.12.2025 को भी रात्रि में उसकी पत्नी लता सोनी सो रही थी तब चाकू से पत्नि के गले में चोटें पहुँचाकर पत्नि की हत्या करना स्वीकार किया। आरोपी से घटना में प्रयुक्त चाकू एवं घटना के समय पहने हुये कपडे टट्टा पुल के पास कबाड गोदाम के पीछ खडी कबाड की सफेद रंग की कार से उसकी निशादेही पर जप्त किए गए। आरोपी के विरूद्ध धारा 103 (1) बी.एन.एस पंजीवद्ध किया किया जाकर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।

आरोपी की पतासाजी एवं गिरफ्तारी में सराहनीय

भूमिका: उक्त अज्ञात आरोपी की पतासाजी एवं गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरीक्षक, गौरव चाटे, उनि मनीष मरावी, आरक्षक पंकज राजपूत, आरक्षक जितेन्द्र सिंह, आरक्षक प्रहलाद आरक्षक रोहित चन्पुरिया व नगर रक्षा समिति सदस्य शुभम मालवीय की सराहनीय भूमिका रही है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News