Hunter 350: नया साल नई पेशकश रॉयल एनफील्ड ने की बदलते साल के साथ बदलती हुई Hunter गाड़ी लांच नया रंग नया और नये लुक के साथ मार्केट में देगी दस्तक 350 सीसी सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड ने काफी तरक्की करली है। इस सेगमेंट में कंपनी की कई बाइक्स आती है। अबसे डेढ़ साल पहले लांच हुई कंपनी की सबसे सस्ती 350 सीसी बाइक हंटर को लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
Hunter 350 रॉयल बुलेट की गाड़ी मार्केट में अलग ही पहचान बनाए बैठे है साथ ही इसकी नई गाड़िया फिर मार्केट में अपना कब्ज़ा जमा रहीहै इसकी सेल भी काफी अच्छी हो रही है। जहां रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक थी। उसे पीछे पर हंटर ने पहला स्थान हासिल कर लिया है।
Hunter 350 इसी पापुलैरिटी को देखते हुए रॉयल एनफील्ड ने इस नए आकर्षक कलर में लॉन्च कर दिया है। नए साल पर ग्राहकों को यह खूबसूरत तोहफा काफी पसंद आ रहा है। आज जानेंगे कि इसमें कलर के अलावा और क्या कुछ नया दिया गया है।
नए कलर में बढ़ी Hunter 350 की कीमत
साल 2024 में रॉयल एनफील्ड हंटर 350 (Royal Enfield Hunter 350) को दो नए कलर के साथ पेश किया गया है। इसमें ऑरेंज और ग्रीन शामिल किए गए हैं। वहीं इसकी कीमत अब बढ़कर 1.69 लाख रुपए शोरूम हो गई है।
कंपनी ने इस बाइक पर अपने बयान में कहा है कि Hunter 350 तकरीबन डेढ़ साल में इस बाइक के 2 लाख से भी ज्यादा यूनिट बिक चुके हैं। यह अब तक की सबसे तेजी से बिकने वाली बाइक बन चुकी है। यही कारण है कि कंपनी ने इसे एक नया लुक दिया है।
यह भी पड़े: Nagin Ka Badla – क्या सच में नागिन के आँखों में छप जाती है फोटो
पुरानी हंटर में फिर बदलाव
रॉयल एनफील्ड हंटर (Royal Enfield Hunter 350) को चलाना बहुत ही आसान है क्योंकि इसका वजन ज्यादा नहीं है। यह बड़े ही आराम से हैंडल हो जाती है। इसमें 17 इंच के एलॉय बीच दिए गए हैं जो इसके लोक को और भी खूबसूरत बनाते हैं।
इसे रॉयल एनफील्ड ने अपने J प्लेटफार्म पर बनाया है। इसके कारण इसकी परफॉर्मेंस भी काफी अच्छी है। इस बाइक में कंपनी की वही दमदार 349 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है। Hunter 350 यह इंजन 6100 आरपीएम पर 20 बीएचपी का पावर और 27 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। देखा जाए तो यह बाइक एक अच्छा विकल्प हो सकती है जिन्हें भी शहर भर में राइट करना ज्यादा पसंद है।
Hunter 350 नया साल नई पेशकश रॉयल एनफील्ड ने की बदलते साल के साथ बदलती हुई Hunter गाड़ी लांच नया रंग नया और नये लुक के साथ मार्केट में देगी दस्तक