Search E-Paper WhatsApp

करोड़पति सांसदों की संख्या में भारी इजाफा, कुल सांसदों में से 93 फीसदी करोड़पति

By
On:

नई दिल्ली: देश में करोड़पति सांसदों की संख्या बढ़ती जा रही है। पिछले बीस सालों में देश की संसद में करोड़पति सांसदों की संख्या में बंपर इजाफा हुआ है। 2004 से जब ADR ने सांसदों की संपत्ति से जुड़े आंकड़ों का विश्लेषण करना शुरू किया, तब से इससे जुड़े आंकड़े सामने आने लगे हैं। ADR की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 20 सालों में देश में करोड़पति सांसदों की संख्या 153 से बढ़कर साल 2024 में 504 हो गई है।

कुल सांसदों में से करीब 93 फीसदी करोड़पति हैं

ADR द्वारा विश्लेषित आंकड़ों के मुताबिक, साल 2024 में कुल सांसदों में से 92.8 फीसदी करोड़पति होंगे। 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में जीतने वाले 504 सांसद करोड़पति थे। यह संख्या पिछले साल के 479 से 29 ज़्यादा थी. 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद करोड़पति सांसदों की संख्या कुल सांसदों का 88.4 प्रतिशत थी. अगर आंकड़ों पर नज़र डालें तो संसद में करोड़पति सांसदों की संख्या 2004 से 2024 तक लगातार बढ़ रही है.

2004 में सिर्फ़ 29% सांसद करोड़पति थे

सांसदों की संपत्ति के विश्लेषण के अनुसार साल 2024 में सिर्फ़ 153 सांसद करोड़पति होंगे. वहीं, इसके बाद 2009 में हुए लोकसभा चुनाव में करोड़पति सांसदों की संख्या 153 से बढ़कर 312 हो गई. इस तरह करोड़पति सांसदों में 29.8 प्रतिशत की हिस्सेदारी बढ़कर 57 प्रतिशत हो गई. 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद करोड़पति सांसदों की संख्या में तेज़ी से इज़ाफ़ा हुआ. इस चुनाव के बाद करोड़पति सांसदों की हिस्सेदारी 57 से बढ़कर 81.9 प्रतिशत हो गई. खास बात यह है कि 2014 में सांसदों को बाजार मूल्य के आधार पर अपनी संपत्ति घोषित करने को कहा गया था।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News