Harsingar Flower: माँ लक्ष्मी को इन फूलो की खुशबू करती है बहुत आकर्षित,इन फूलो से करे पूजा जिससे माँ लक्ष्मी हो जाये बेताब आपके द्वार आने के के लिए

By
On:
Follow Us

Harsingar Flower: माता लक्ष्मी (Maa Lakshmi) को धन की देवी कहा जाता है. माना जाता है कि वे जिस पर प्रसन्न हो जाएं, उसकी किस्मत चमकते देर नहीं लगती. माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए श्रद्धालु तमाम तरह से कोशिश करते रहते हैं. कई लोग उनकी पसंद का भोग लगाते हैं तो कुछ लोग उनकी पसंद के वस्त्र अर्पित करते हैं. आज हम माता लक्ष्मी को प्रिय हरसिंगार के फूलों (Harsingar flower) से जुड़े कुछ उपाय आपको बता रहे हैं. इन उपायों को अपनाकर आप अपने जीवन की कई सारी कठिनाइयों को दूर कर सकते हैं.

Harsingar Flower:

माँ लक्ष्मी को इन फूलो की खुशबू करती है बहुत आकर्षित The fragrance of these flowers attracts Mother Lakshmi very much.

Harsingar Flower:

Harsingar Flower: माँ लक्ष्मी को इन फूलो की खुशबू करती है बहुत आकर्षित,इन फूलो से करे पूजा जिससे माँ लक्ष्मी हो जाये बेताब आपके द्वार आने के के लिए

Harsingar Flower:

बीमारी से मुक्ति के लिए करें ये काम Do this work to get rid of disease

अगर परिवार में कोई न कोई सदस्य अक्सर ही बीमार पड़ा रहता है तो आप हरसिंगार के फूलों (Harsingar flower) से जुड़ा उपाय अपनाएं. इसके लिए आप घर में बने मंदिर के पास गमले में हरसिंगार का पौधा लगाएं. मान्यता है कि ऐसा करने से पूरे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और बीमारियां घर से दूर भाग जाती हैं.

Harsingar Flower:

इन फूलो से करे पूजा जिससे माँ लक्ष्मी हो जाये बेताब आपके द्वार आने के के लिए Worship with these flowers so that Mother Lakshmi becomes desperate to come to your door

Harsingar Flower:

घर में रुकने लगता है पैसा money stays at home

जो लोग आर्थिक तंगी से परेशान रहते हैं, वे भी हरसिंगार के फूल से जुड़ा विशेष उपाय कर सकते हैं. इसके लिए आप हरसिंगार के 5 फूलों को सुखाकर उन्हें पीले कपड़े में बांध लें. इसके बाद फूल वाले उस कपड़े को अपनी तिजोरी या पैसा रखने वाले स्थान पर रख दें. आपके घर पर माता लक्ष्मी ठहरने लगेंगी.

अच्छी नौकरी दिलवाता है ये उपाय This remedy gives good job

जो लोग काफी कोशिशों के बावजूद अच्छी नौकरी हासिल नहीं कर पा रहे हैं या दूसरी जगह नौकरी चेंज नहीं कर पा रहे हैं, उनके लिए हरसिंगार के फूल (Harsingar flower) कमाल के उपाय कर सकते हैं. ऐसे लोग हरसिंगार के फूलों का गुच्छा लाल रंग के एक कपड़े में बांधकर माता लक्ष्मी के सामने रख दें. माना जाता है कि ऐसा करने से अच्छी नौकरी मिलने का मार्ग प्रशस्त हो जाता है.Read Also: Surya Grahan: साल का आखिरी सूर्य ग्रहण आज, कब लगेगा और कहां दिखाई देगा?

इन फूलो से करे पूजा जिससे माँ लक्ष्मी हो जाये बेताब आपके द्वार आने के के लिए Worship with these flowers so that Mother Lakshmi becomes desperate to come to your door

इस उपाय से मिलता है कर्ज से छुटकारा Get rid of debt with this remedy

अगर काफी कोशिशों के बाद भी आप अपना पुराना कर्ज उतार नहीं पा रहे हैं तो हरसिंगार के पौधे की जड़ अपने घर ले आएं. इसके बाद उस जड़ को अपने पर्स या धन वाले स्थान पर रख दें. मान्यता है कि यह उपाय करने से आपका कर्ज धीरे-धीरे करके कम होना शुरू हो जाता है.

इन फूलो से करे पूजा जिससे माँ लक्ष्मी हो जाये बेताब आपके द्वार आने के के लिए Worship with these flowers so that Mother Lakshmi becomes desperate to come to your door

शादी के लिए कर लें ये उपाय Take these measures for marriage

जिन युवाओं की किन्हीं वजहों से शादी नहीं हो पा रही है, वे सब हरसिंगार के फूलों (Harsingar flower) का उपाय कर सकते हैं. इसके लिए आप हरसिंगार के 7 फूल इकट्ठे करके नारंगी रंग के एक कपड़े में बांध लें. इसके बाद उस कपड़े को मां लक्ष्मी की प्रतिमा के सामने रख दें. कहा जाता है कि इस उपाय से जल्दी शादी के योग बन जाते हैं

Leave a Comment