Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Netflix पर फ्री में कैसे देखें मूवी और वेब सीरीज? जाने

By
On:

Netflix पर फ्री में कैसे देखें मूवी और वेब सीरीज? जाने , क्या आप नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन लेने की सोच रहे हैं? लेकिन इसकी कीमत आपको थोड़ी ज्यादा लग रही है? तो आपके लिए खुशखबरी है! नेटफ्लिक्स उन यूजर्स के लिए भी कुछ खास लेकर आ रहा है, जो बिना पैसे दिए कोई भी मूवी या सीरीज देख सकेंगे. बस इसके लिए उन्हें एक आसान सी विधि अपनानी होगी.

ये भी पढ़े- 1 जुलाई से बदल जाएगा सिम कार्ड का नियम, ये जरूरी काम नहीं कर पाएंगे, Airtel, Jio, Vi यूजर्स

दरअसल, नेटफ्लिक्स जल्द ही एक फ्री, ऐड-सपोर्टेड वर्जन ला सकता है. ये खासकर अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए कंपनी द्वारा किया जा रहा है. नेटफ्लिक्स की रणनीति के बारे में कुछ समय पहले कंपनी के चीफ कंटेंट ऑफिसर ने भी संकेत दिए थे और बताया था कि ऐसा ऑफर भी बहुत जल्द लाया जा सकता है.

तो आखिर ये फ्री क्यों होगा?

नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन को लेकर काफी समय से चर्चा चल रही है. कई बार इसकी कीमत को लेकर भी सवाल उठते रहे हैं. अब कंपनी एक ऐसा सब्सक्रिप्शन प्लान ला सकती है, जिसमें यूजर्स को फ्री में मूवीज या कंटेंट देखने की सुविधा मिलेगी. लेकिन, जब आप इस सब्सक्रिप्शन के साथ मूवीज देखेंगे, तो आपको बीच में विज्ञापन (ads) देखने को मिलेंगे. यानी कंपनी अब सब्सक्रिप्शन बेचने के अलावा विज्ञापनों से भी कमाई करेगी.

ये भी पढ़े- अब आप घर बैठे मिनटों में चेंज कर सकते है 10वीं और 12वीं की मार्कशीट में गलती, जाने प्रक्रिया

आपको बता दें कि फिलहाल नेटफ्लिक्स के 27 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं. लेकिन पिछले कुछ समय में सब्सक्राइबर बेस में तेजी से गिरावट आई है. इसकी एक वजह इसकी लगातार बढ़ती हुई कीमत भी मानी जा सकती है. अब नेटफ्लिक्स इसे बनाए रखने के लिए ये कदम उठा रहा है. कई सारे ऐसे यूजर्स होते हैं जो सब्सक्रिप्शन खरीदने में हिचकिचाते हैं और कंपनी ऐसे ही यूजर्स के लिए भी एक प्लान लाना चाहती है, जिससे कंपनी को भी फायदा हो.

गौरतलब है कि नेटफ्लिक्स पहले भी एक फ्री सब्सक्रिप्शन प्लान दे चुका है. ये प्लान पहले केन्या में दिया गया था, जिसे यूजर्स ने काफी पसंद भी किया था. अब इसे भारत में भी लाने पर विचार किया जा रहा है. ये बहुत जल्द भारत में आ सकता है और कंपनी द्वारा इसको लेकर संकेत भी दिए जा चुके हैं.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News