How to Save Money in Rs 25000 Salary: आज के समय में 25000 रुपये महीने की सैलरी वालों के मन में सबसे बड़ा सवाल यही रहता है कि खर्च कैसे चलाएं और बचत कहां से करें। महंगाई इतनी बढ़ गई है कि सैलरी आते ही खत्म हो जाती है। लेकिन सच्चाई यह है कि सही प्लानिंग और थोड़ी समझदारी से इसी सैलरी में अच्छी बचत की जा सकती है और कुछ सालों में लाखों रुपये जोड़े जा सकते हैं।
सबसे पहले खर्चों पर लगाएं लगाम
अगर आपकी सैलरी सीमित है तो सबसे जरूरी है खर्चों पर कंट्रोल। अपनी जरूरत और शौक में फर्क समझें। मोबाइल रिचार्ज ओटीटी सब्सक्रिप्शन ऑनलाइन शॉपिंग और बाहर खाने पर होने वाले खर्च धीरे धीरे आपकी जेब खाली कर देते हैं। जो जरूरी नहीं है उसे तुरंत बंद करें। बिजली का बिल कम करने के लिए एलईडी बल्ब इस्तेमाल करें और गैर जरूरी उपकरण बंद रखें। उधार लेने से बचें क्योंकि ब्याज आपकी बचत को खत्म कर देता है।
50 30 20 का आसान फॉर्मूला अपनाएं
कम सैलरी वालों के लिए 50 30 20 का नियम बहुत काम का है। इसमें सैलरी का 50 प्रतिशत हिस्सा घर का किराया राशन बिजली पानी और ट्रांसपोर्ट जैसी जरूरतों में रखें। 30 प्रतिशत हिस्सा सेविंग के लिए अलग निकाल लें और 20 प्रतिशत निवेश के लिए रखें। 25000 की सैलरी में आप हर महीने करीब 7500 रुपये बचा सकते हैं और 5000 रुपये निवेश में लगा सकते हैं।
बजट बनाकर खर्च लिखने की आदत डालें
अगर आपको नहीं पता कि पैसा कहां जा रहा है तो बचत संभव नहीं। एक साधी डायरी या मोबाइल नोट में रोज का खर्च लिखें। महीने के आखिर में देखें कि कौन सा खर्च बेकार था। धीरे धीरे आप खुद समझ जाएंगे कि कहां कटौती करनी है। बजट बनाकर चलने से पैसे की कद्र बढ़ती है और फालतू खर्च खुद ही कम हो जाते हैं।
छोटी रकम से निवेश की शुरुआत करें
निवेश के लिए बड़ी रकम जरूरी नहीं होती। आप सिर्फ 500 रुपये से भी एसआईपी शुरू कर सकते हैं। लंबे समय तक निवेश करने से कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है और पैसा तेजी से बढ़ता है। सैलरी आते ही निवेश और सेविंग अपने आप कट जाए इसके लिए ऑटो ट्रांसफर सेट करें ताकि पैसा खर्च होने से पहले बच जाए।
Read Also:Tata Sierra Top Variant Price: टाटा सिएरा के टॉप मॉडल की कीमतें जारी, जानिए हर वेरिएंट का पूरा दाम
इमरजेंसी फंड बनाना न भूलें
अचानक बीमारी नौकरी जाना या कोई बड़ा खर्च कभी भी आ सकता है। इसलिए हर महीने थोड़ी रकम अलग खाते में डालें। धीरे धीरे आपका इमरजेंसी फंड तैयार हो जाएगा। इससे जरूरत पड़ने पर कर्ज लेने की नौबत नहीं आएगी।





