Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

अब WhatsApp पर डिलीट मैसेज पढ़ने का सबसे आसान तरीका, वस इन बातो का दे ध्यान,

By
On:

How to Read Deleted WhatsApp Messages?

Tech Kharabwani News – दुनिया का सबसे पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म WhatsApp है। चाहे दोस्त से बात करना हो या फैमली से वीडियो कॉल हम वॉट्सऐप के जरिए ही करते हैं। कई बार ऐसा होता है की हमे WhatsApp पर कोई मैसेज करके उसे डिलीट कर देता है। अगर आप इसी चीज को लेकर परेशान हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपको ऐसा तरीका बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप डिलीट हुए वॉट्सऐप मैसेज को पढ़ सकेंगे।

ये भी पढ़े – iPhone 15 में भूलकर भी ना लगाए एंड्रॉयड का चार्जिंग केबल, वरना होगा ये नतीजा

चैट का रखें बैकअप

डिलीट हुए वॉट्सऐप चैट को पढ़ने का तरीका ये है की आप अपने चैट का रोजाना बैकअप लें। ऐसा करने के लिए, वॉट्सऐप सेटिंग्स> चैट> चैट बैकअप पर जाएं और पुराने बैकअप की तलाश करें जिसमें हटाए गए मैसेज हों। हालांकि, यह तरीका परेशानी भरा हो सकता है क्योंकि इसमें बैकअप चलाने के लिए ऐप को हटाने और फिर से लॉग इन करने की जरूरत पड़ेगी। अब आपको हम एक आसान तरीका बताने वाले हैं।

ये भी पढ़े – Top 5 Electric Cars – दुनिया की ये 5 सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार,

एंड्रॉइड पर डिलीट हुए WhatsApp मैसेज कैसे पढ़ें

एंड्रॉइड 11 वाले एंड्रॉइड यूजर्स के लिए एक और सुरक्षित और अधिक परेशानी मुक्त विकल्प उपलब्ध है। आप नोटिफिकेशन हिस्ट्री चेक करके डिलीट वॉट्सऐप मैसेज को पढ़ सकते हैं।

-अपने डिवाइस की ‘Setting’ पर जाएं।
-स्क्रॉल करें और ‘ Apps and Notification’ पर टैप करें।
-‘Notification’ चुनें।
-Notification History’ पर टैप करें।
-इसे एक्टिव करने के लिए बगल में दिख रहे बटन को टॉगल करें।
-एक बार नोटिफिकेशन हिस्ट्री ऑन हो जाने पर आप वॉट्सऐप मैसेज के नोटिफिकेशन डिलीट होने पर भी देख पाएंगे।

For Feedback - feedback@example.com

2 thoughts on “अब WhatsApp पर डिलीट मैसेज पढ़ने का सबसे आसान तरीका, वस इन बातो का दे ध्यान,”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News