How To Make Money By YouTube Shorts Video: हम सभी लोग यूट्यूब का इस्तेमाल करते हैं। अधिकांश लोग यूट्यूब का उपयोग इंटरटेन होने के लिए ही करते हैं। आप भी इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल सिर्फ वीडियो देखने के लिए ही करते होंगे, लेकिन क्या आपने कभी यूट्यूब से पैसा कमाने के बारे में सोचा है। (YouTube Shorts Video) जी हां-यूट्यूब सिर्फ इंफॉर्मेशन लेने या फिर मौज मस्ती के लिए ही नहीं है बल्कि इसके जरिए आप ढेर सारा पैसा कमा सकते हैं। आप यूट्यूब पर थोड़ी से मेहनत करके कुछ ही दिनों में लखपति और करोड़पति बन सकते हैं।
यह भी पढ़े – Today Silver Gold Rate: सोना चांदी के रेट में आई तगड़ी गिरावट, जानिए 10 ग्राम का रेट क्या है,
हजारो लोग YouTube Shorts Video से बने करोड़पति
आज बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो एक नौकरी से ज्यादा यूट्यूब से पैसा कमा रहे हैं। अगर हम कुछ उदाहरण की बात करें तो टेक्निकल गुरुजी के गौरव चौधरी, टेक बर्नर के श्लोक श्रीवास्तव, भुवन बाम, कैरी मिनाटी, और डॉ. विवेक बिंद्रा जैसे हजारो ऐसे लोग हैं जो यूट्यूब से लाखों करोड़ों की कमाई कर रहे हैं।
अगर आप थोड़ा भी समय यूट्यूब को देते हैं तो यूट्यूब आपको कुछ दिन में ही आलीशान जिंदगी दे सकता है, लेकिन इसके लिए आपको इस प्लेटफॉर्म में लगन के साथ काम करना होगा। (YouTube Shorts Video) ट्यूब के काम में कंसिस्टेंसी का होना जरूरी है। अगर आप लगातार काम करते हैं तो इतना पैसा कमा सकते हैं कि आपको नौकरी करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे यूट्यूब से अमीर बन सकते हैं..
YouTube Shorts Video से ऐसे कमाए पैसे
यूट्यूब एक वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है। यहां आप खुद के वीडियो बनाकर अच्छा खासा रेवेन्यू निकाल सकते हैं। आपको अपना एक यूट्यूब चैनल क्रिएट करना होगा और फिर उससे पैसा कमाने के लिए यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम का हिस्सा बनना होगा। आप यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम का हिस्सा तभी बन सकते हैं जब आपका चैनल मॉनिटाइज होगा। इसके लिए आपको यूट्यूब चैनल के मॉनिटाइजेशन पॉलिसी को पूरा करना होगा।
यह भी पढ़े – Today LPG Cylinder Rate: इन लोगों को मिल रहा 500 रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर, मची लूट
मॉनेटाइजेशन के लिए ये है YouTube Shorts Video की पॉलिसी
यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए आपको कुछ शर्ते पूरी करनी होंगी। आपको सबसे पहले अपना चैनल मॉनिटाइज कराना होगा जिसके बाद आपको अपने कंटेंट के दम पर कमाई होगी। यूट्यूब तभी किसी चैनल को मॉनिटाइज करता है जब चैनल में 4000 घंटे का वॉचटाइम पूरा होता है और साथ ही 1000 सब्सक्राइबर्स होने चाहिए। ये शर्त पूरी होने के बाद आपका चैनल मॉनिटाइज हो जाएगा औ फिर आपके वीडियो में ऐड आएंगे जिससे आपको बंपर कमाई होगी। यहां आपको यह ध्यान रखना होगा कि यूट्यूब पर कमाई आपके वीडियो पर आने वाले व्यूज पर निर्भर करती है।
आप यूट्यूब पर शार्ट्स चैनल क्रिए करके जमकर पैसा कमा सकते हैं। आज लॉन्ग वीडियो कि अपेक्षा शार्ट्स का क्रेज काफी ज्यादा है और खुद यूट्यूब शॉर्ट्स चैनल के लिए अलग से फंड रिलीज करता है। शार्ट्स वीडियो वायरल होने पर आपको जमकर पैसा मिलता है।
YouTube में इन इन तरीकों से कमा सकते हैं पैसे
- आप ऐड रेवेन्यू के जरिए यूट्यूब में पैसा कमा सकते हैं। आपके वीडियो में जो ऐड आएंगे उससे जो कमाई होगी उसका कुछ हिस्सा यूट्यूब रखेगा और बाकी का पैसा आपको मिलता रहेगा।
- चैनल मेंबरशिप के जरिए भी पैसे कमाए जाते हैं। चैनल से जुड़ने वाले लोग जब वीडियो को देखेंगे तो वो भी आपको पैसा भेज सकते हैं।
- सुपर चैट और सुपर स्टीकर्स के जरिए भी कमाई होती है। आपकी ऑडियंस अपने मैसेज को एनिमेटेड तरीके से दिखाने के लिए आपको पे कर सकती है।
- अगर आपके चैनल में अच्छी खासी ऑडियंस है और आपके वीडियो पर ढेर सारे व्यूज आते हैं तो कंपनिया आपसे अपने प्रोडक्ट के रिव्यू के लिए संपर्क कर सकती है और इसके लिए वह आपको अच्छा खासा पैसा भी भेजते हैं।