How to Improve CIBIL Score: सिबिल स्कोर को बेहतर बनाने के आसान और असरदार तरीके, अच्छी CIBIL Score का मतलब है कि आपको आसानी से लोन मिल जाएगा, वो भी कम ब्याज दरों पर. वहीं, खराब सिबिल स्कोर न सिर्फ लोन मिलने में मुश्किल खड़ी करता है बल्कि लोन बहुत ज्यादा ब्याज दरों पर ही मिल पाता है. अगर आपकी सिबिल स्कोर 750 से कम है, तो ये लेख आपके लिए ही है. इसमें हम आपको सिबिल स्कोर सुधारने के तरीके, खराब स्कोर की वजह और इसे चेक करने की पूरी प्रक्रिया बताएंगे.
ये भी पढ़े- 1 जुलाई से बदल जाएगा सिम कार्ड का नियम, ये जरूरी काम नहीं कर पाएंगे, Airtel, Jio, Vi यूजर्स
सिबिल स्कोर और उसके प्रकार
वित्तीय दुनिया में, सिबिल स्कोर 300 से 900 के बीच होता है. 300 से 549 के बीच का स्कोर खराब माना जाता है, 550 से 649 को औसत, 650 से 750 को अच्छा और 750 से 900 को बेहतरीन सिबिल स्कोर माना जाता है.
सिबिल स्कोर कैसे सुधारें
म जानकारों का मानना है कि सिबिल स्कोर को 750 से ऊपर रखना जरूरी है. कम स्कोर की वजह से न सिर्फ लोन पर लगने वाला ब्याज ज्यादा होगा बल्कि आपका लोन आवेदन खारिज भी हो सकता है. इसलिए अपनी सिबिल स्कोर अच्छी रखना जरूरी है.
ये भी पढ़े- अब आप घर बैठे मिनटों में चेंज कर सकते है 10वीं और 12वीं की मार्कशीट में गलती, जाने प्रक्रिया
सिबिल स्कोर सुधारने के तरीके
- समय पर लोन की किस्तें भरें: सबसे बड़ा कारण है लोन की किस्तों का देर से भुगतान. इसलिए हमेशा अपनी लोन की ईएमआई समय पर चुकाएं.
- लोन की बकाया राशि का पूरा भुगतान करें: लोन की परिपक्वता अवधि तक पूरी बकाया राशि का भुगतान कर दें.
- बार-बार लोन के लिए आवेदन ना करें: अगर आपका लोन आवेदन रिजेक्ट हो जाता है, तो बार-बार आवेदन ना करें. इससे आपकी रिपोर्ट पर असर पड़ता है.
- सभी बिल समय पर चुकाएं: बिजली का बिल, फोन का बिल वगैरह हमेशा समय पर चुकाएं.
- अपनी क्रेडिट रिपोर्ट चेक करते रहें: समय-समय पर अपनी क्रेडिट रिपोर्ट चेक करते रहें और किसी भी कमी को दूर करने का प्रयास करें.
- क्रेडिट कार्ड का समझदारी से इस्तेमाल करें: हर छोटे-बड़े खर्च के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल ना करें. क्रेडिट कार्ड की सीमा का 30% से कम इस्तेमाल करने से सिबिल स्कोर पर अच्छा असर पड़ता है.
- क्रेडिट कार्ड का बिल पूरा चुकाएं: अगर आप क्रेडिट कार्ड का ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं, तो पूरा बिल और समय पर चुकाएं. सिर्फ न्यूनतम राशि का भुगतान ना करें.
- बार-बार लोन के लिए आवेदन ना करें: बार-बार लोन के लिए आवेदन करने से आपका स्कोर कम हो सकता है. जब तक बहुत जरूरी ना हो, तब तक लोन ना लें और क्रेडिट कार्ड की सीमा के आसपास खर्च ना करें.
- secured और unsecured लोन लें: अगर आपको लोन की बहुत जरूरत है, तो secured और unsecured दोनों तरह के लोन लेने का प्रयास करें. ज्यादातर पर्सनल लोन unsecured होते हैं, जबकि होम लोन या कार लोन secured लोन माने जाते हैं. unsecured लोन लेने से आपकी रिपोर्ट पर थोड़ा नकारात्मक असर पड़ सकता है.
1 thought on “How to Improve CIBIL Score: सिबिल स्कोर को बेहतर बनाने के आसान और असरदार तरीके”
Comments are closed.