Ram Mandir Ayodhya = राम मंदिर आरती में शामिल होने के लिए ऐसे बुक करे Entry Pass,
Ram Mandir Ayodhya: अयोध्या के राम मंदिर में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का समारोह होगा। इसके लिए श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या अयोध्या पहुंच रही है। मंदिर में हर दिन भव्य आरती का आयोजन होगा जिसमें सिर्फ पास धारक लोगों को ही शामिल होने की इजाजत होगी। यूं तो आप मंदिर के काउन्टर से ऑफलाइन भी पास बुक कर सकती हैं। लेकिन, खास बात ये है कि अब इसके लिए ऑनलाइन सुविधा भी शुरू हो गयी है। जी हां, आप राम लला की आरती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन घर बैठे भी पास बुक कर सकती हैं। बुकिंग सर्विस 28 दिसंबर से शुरू हो चुकी है। अगर आप प्रभु श्री राम जी की आरती में जाना चाहती हैं तो यहां देखिए ऑनलाइन पास बुक करने की पूरी प्रोसेस।
ये भी पढ़े –POCO X6 Series – धसू फीचर्स और कम कीमत के साथ POCO की नई सीरीज जल्द होगी लॉन्च, जानें पूरी डिटेल्स,
दिन में तीन बार होगी आरती
अयोध्या में भगवान राम लला की दिन में तीन बार आरती का आयोजन किया जाएगा। पहली आरती सुबह 6.30 बजे, दूसरी दोपहर 12 बजे और तीसरी शाम 7.30 बजे को होनी है। इस आरती में शामिल होने के लिए भक्तों को पास बनवाना अनिवार्य किया गया है। आरती की एक स्लॉट में सिर्फ 30 लोगों को एंट्री दी जाएगी और बिना पास वाले लोग को आरती में शामिल होने की अनुमति नहीं है।
ऐसे ऑनलाइन बुक कर सकते हैं पास
ऑनलाइन बुक करने के लिए सबसे पहले राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ऑफिशियल वेबसाइट srjbtkshetra.org पर जाएं।
यहां होमपेज पर मौजूद आरती वाले सेक्शन को सिलेक्ट करें।
यहां से जेट और आरती का प्रकार चुनें जिसमें आप जाना चाहती हैं।
इसके बाद अपना नाम, फोटो, पता और अपना मोबाइल नंबर भरने के साथ जरूरी डिटेल्स डालकर सबमिट कर दें।
इसके बाद आप आराम से आरती (भगवान राम की बहन का मंदिर) समारोह में शामिल हो सकेंगे।
ये भी पढ़े – Renault Kwid vs Maruti Suzuki Alto K10 – जानें कम बजट वाली इन दोनों कार मैसे कौनसी है बेहतर,
ये लोग बिना पास के भी हो सकते हैं शामिल
10 साल से कम उम्र वाले बच्चों को अलग से आरती पास बुक कराने की जरुरत नहीं है। इसके अलावा अगर आप आरती के लिए मंदिर(रामटेक मंदिर) में प्रवेश करने जा रही हैं तो अपनी आईडी प्रूव की एक फिजिकल कॉपी साथ रखना अनिवार्य है। बता दें, अगर कोई श्रद्धालु अपनी बुकिंग कैंसल करता है, तो उस स्लॉट में अन्य भक्त अपनी बुकिंग कर सकते हैं।