हमारी जिंदगी में ग्रहों का असर कई बार इतना गहरा होता है कि हम समझ ही नहीं पाते कि आखिर मुसीबतें क्यों आ रही हैं. ज्योतिष के अनुसार बुध और बृहस्पति जैसे ग्रह हमारी बुद्धि, इज्जत, रिश्ते और जीवन के कई पहलुओं को प्रभावित करते हैं, अगर इन ग्रहों की स्थिति सही हो तो इंसान को कामयाबी, सम्मान और सुख मिलता है, लेकिन जब ये ग्रह खराब होते हैं तो जिंदगी में कई तरह की परेशानियां घेर लेती हैं. आज हम बात करेंगे कि बुध और बृहस्पति हमारे जीवन को कैसे प्रभावित करते हैं और इन्हें ठीक करने के क्या आसान उपाय हैं. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं
बुध को सरल भाषा में समझें तो यह कांच जैसा है. जैसे घर में टूटा हुआ कांच अशुभ माना जाता है, वैसे ही बुध खराब हो जाए तो दिक्कतें आती हैं. बुध का सीधा संबंध व्यापार, बुद्धि, दांतों, बेटियों, बुआ और मासी जैसे रिश्तों से भी माना जाता है, अगर आपके दांत बार-बार खराब हो रहे हों या इन रिश्तों में तनाव हो रहा हो तो समझ लीजिए कि बुध मजबूत नहीं है. दूसरी ओर बृहस्पति को गुरु और बड़े बुजुर्गों का प्रतीक माना जाता है. यह ऑक्सीजन की तरह है जो जीवन में इज्जत, मान-सम्मान और स्थिरता देता है.
समस्या तब आती है जब बुध और बृहस्पति आपस में टकराव की स्थिति में आ जाते हैं, ये दोनों ग्रह एक-दूसरे के कट्टर शत्रु माने जाते हैं. जब कुंडली में बुध और बृहस्पति का मेल सही नहीं होता, तो व्यक्ति के जीवन में ऐसे हालात बन जाते हैं कि उसके द्वारा लिया गया एक गलत कदम बड़े बुजुर्गों की इज्जत को नुकसान पहुंचा देता है. यही नहीं, बुध-राहु का योग भी कई बार परेशानी खड़ी कर देता है. ऐसे योग बनने पर व्यक्ति की बुद्धि भटक सकती है और रिश्तों में दरार आ सकती है.
जिन लोगों की कुंडली में बुध, चंद्रमा या मंगल कमजोर होते हैं, उन्हें नजर लगने और तंत्र-मंत्र जैसी चीजों का असर जल्दी होता है. मंगल के कमजोर होने पर व्यक्ति की खुशियों में बार-बार रुकावट आती है. कभी पार्टी का मजा बिगड़ जाता है, कभी खुशी के मौके पर अचानक परेशानी खड़ी हो जाती है.
अब सवाल है कि इन ग्रहों को मजबूत करने के लिए क्या किया जाए. सबसे आसान उपाय यह है कि आप नीम की लकड़ी से बनी कंघी का इस्तेमाल शुरू कर दें. यह उपाय खास तौर पर मंगल दोष को खत्म करने में मदद करता है. नीम की कंघी किसी भी दुकान पर आसानी से मिल जाएगी. इसे रोजाना बालों में इस्तेमाल करें और कोशिश करें कि इसे घर से बाहर कहीं भूलें नहीं. माना जाता है कि यह उपाय नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करता है और आपको नजर लगने से बचाता है.
इसी तरह बुध को मजबूत करने के लिए घर में टूटा हुआ कांच न रखें, अगर कोई शीशा या कांच का सामान टूट जाए तो तुरंत हटा दें. रिश्तों को संभालें, खासकर बेटियों, बुआ और मासी जैसे रिश्तों को सम्मान दें. बुध से जुड़े ये रिश्ते मजबूत होंगे तो ग्रह भी अच्छा असर देने लगेंगे.
बृहस्पति को मजबूत करने के लिए बड़े बुजुर्गों का सम्मान करना सबसे जरूरी है. उनसे आशीर्वाद लें और अगर संभव हो तो हर गुरुवार को पीले कपड़े पहनें या पीली दाल का दान करें, ये छोटे-छोटे उपाय धीरे-धीरे आपके जीवन में बदलाव लाते हैं और मुसीबतों से बचाते हैं.