शोरूम मालिक को 1 गाड़ी बेचने पर कितना मिलता है कमीशन? जानिए…, आप सभी लोगो को जब भी कोई गाड़ी खरीदना होता है तो आप डायरेक्ट उस कंपनी के शोरूम पहुंच जाते है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इससे शोरूम वाले का क्या फायदा होता है। तो चलिए आज हम आपको बताने जा रहे है कि शोरूम के मालिक को एक गाड़ी पर कितना कमीशन मिलता है। तो आइये जानते है विस्तार से…
ये भी पढ़े- Optical Illusion: महज 15 सेकंड में ढूंढ निकाले इस तस्वीर में छिपे 9 चेहरे, दम है तो ढूंढकर दिखाओ
कितना होता है शोरूम मालिक को लाभ?
जैसा कि आजकल कोई भी काम कोई भी इंसान बिना फायदे के नहीं करता है। ऐसे में अगर शोरूम मालिक के फायदे की बात करे तो इंडिया में शोरूम के मालिक को 1 गाड़ी पर 5% या उससे कम का मार्जिन मिलता है। यह मार्जिन अलग-अलग कंपनियों के शोरूम पर डिपेंड करता है। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर एसोसिएशन के सर्वे के अनुसार भारत में अन्य देशो के मुकाबले कम मार्जिन दिया जाता है।
यह कम्पनियाँ देती है सबसे ज्यादा मार्जिन
सबसे ज्यादा मार्जिन देने वाली कंपनियों की बात करे तो सबसे पहला नाम एमजी मोटर्स (MG Motors) का आता है यह कंपनी शोरूम वालो को सबसे ज्यादा मार्जिन प्रदान करती है। इसके बाद दूसरे नंबर पर आती है भारत देश में सबसे ज्यादा खरीदी जाने वाली कंपनी की गाड़ी Maruti Suzuki जो अपने डीलर्स को अधिक मार्जिन प्रदान करती हैं।
ये भी पढ़े- TVS Raider 125: इस खास फीचर के कारण धड़ल्ले से खरीद रहे लोग, देखे कीमत और फीचर्स
अन्य एसेसरीज बेचकर भी अच्छा पैसा कमा लेते है शोरूम के मालिक
इसके अलावा शोरूम वाले कार की अन्य एसेसरीज को बेचकर भी अच्छा मुनाफा कमा लेते है। इसके अलावा बीमा जैसी चीजों में भी अच्छा खासा पैसा कमा लेती है। गाड़ियों में टैक्स लगने के बाद गाड़िया महँगी हो जाती है। गाड़ी में टैक्स की बेहद ज्यादा भूमिका है। कार खरीदते समय ग्राहकों को Road Tax, GST जैसे कई सारे टेक्स चुकाने पड़ते हैं।
3 thoughts on “शोरूम मालिक को 1 गाड़ी बेचने पर कितना मिलता है कमीशन? जानिए…”
Comments are closed.