Hospital Me Saanp – अस्पताल के नए भवन में निकाला 7 फीट का सांप

By
On:
Follow Us

निरीक्षण करने गई डॉक्टरों की टीम में मचा हडक़म्प

Hospital Me Saanpबैतूल जिला अस्पताल परिसर में मेटरनिटी और चाइल्ड हास्पिटल के नए भवन में अभी अस्पताल शिफ्ट भी नहीं हुआ था कि अभी से यहां जहरीले जीव जंतुओं का निकलना शुरू हो गया है। गुरुवार को नए भवन का निरीक्षण पहुंची डॉक्टरों की टीम जैसे ही अस्पताल पहुंची उन्हें एक सात फीट का सांप दिखाई दे दिया। सांप देखते ही डॉक्टरों सहित अन्य में हडक़म्प मच गया था।

व्याप्त हो गया अफरा-तफरी का माहौल | Hospital Me Saanp

प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉक्टरों, नर्सों और स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारियों की टीम जब एमसीएच विंग का निरीक्षण करने पहुंची तो वहां अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। दरअसल ग्राऊंड फ्लोर पर ओपीडी के पास के कारिडोर में एक बड़ा सांप दिखाई दिया।

सर्पमित्र को बुलाया गया | Hospital Me Saanp

सांप को देखते ही टीम के कई लोगों के होश फाख्ता हो गए और उल्टे पांव अस्पताल से बाहर आ गए। तत्काल सर्पमित्र जमाल खान को बुलाया गया। जिन्होंने काफी देर मशक्कत करने के बाद धामन सांप को पकड़ा। इस सांप की लंबाई लगभग 7 फीट बताई जा रही है। कुछ लोगों ने सांप को देखकर कहा कि अस्पताल खाली पड़ा है इसलिए सांप अपना डेरा जमा रहे हैं। फिलहाल जमाल खान ने सांप को पकड़ लिया और उसे अपने साथ ले गए हैं।

Leave a Comment