Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Hospital : जिला अस्पताल में झाडफ़ूंक करने वाले को खदेड़ा

By
On:

पीलिया बीमारी दूर करने का दावा करते हुए लिए थे रुपए

बैतूल – जिला अस्पताल में आज एक झाडफ़ूंक कर बीमारी भगाने का दावा करने वाले को खदेड़ दिया गया। झाडफ़ूंक करने वाला रुपए लेकर बीमारी भगाने का दावा कर रहा था। उसने मरीज से रुपए भी ले लिए थे। मामला संज्ञान में आने के बाद मरीज को रुपए वापस कराए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में 2 दिनों से भर्ती राजेश चौरेकर पिता संतलाल चौरेकर उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम डुडर तहसील मुलताई का पीलिया की बीमारी का उपचार चल रहा है। आज राजेश चौरेकर के पास हेमराज निवासी मेवारी पहुंचा और उसने झाडफ़ूंक से पीलिया बीमारी ठीक करने का दावा करते हुए मरीज से 100 रुपए भी ले लिए। इसके बाद हेमराज अस्पताल परिसर में ही राजेश के सिर पर थाली में सरसो का तेल डालकर झाडफ़ूं क करने लगा। इसकी जानकारी हॉस्पिटल चौकी को लगी तो पुलिस ने युवक की तलाश शुरू की और उससे पूछा गया तो उसने बताया है कि मैं पीलिया झाड़ता हूं एवं दवाई के लिए 100 लिये थे। पुलिस ने पीडि़त को पैसे वापसी कराकर उसे अस्पाल से भगाया।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News