Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

भीषण एक्सीडेंट: बाइक समेत बस के नीचे आई महिला, लोगों ने खींचकर निकाला

By
On:

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक अंधे मोड़ पर बड़ा हादसा हो गया। मंडीदीप स्टाफ बस ने एक बाइक सवार को इतनी जोरदार टक्कर मार दी कि बाइक बस के नीचे फंस गई। इस हादसे में बाइक पर सवार एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। बाइक चलाने वाले युवक को मामूली चोटें आई हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

दरअसल, पूरा मामला गोविंदपुरा थाना क्षेत्र के बरखेड़ा पठानी का है। गायत्री मंदिर के पास एक तीराहा है। वहां पर अंधा मोड़ है। शुक्रवार की शाम को साकेत नगर की रहने वाली किरण केतवास (38) अपने भाई उमेश केतवास (34) के साथ मंदिर पूजा करने जा रही थी। तभी मंदिर के पास तीराहे के अंधे मोड़ पर पीछे से आ रही बस ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें बाइक के साथ महिला भी बस के नीचे बंपर में फंस गई। लोगों ने बाइक और महिला दोनों को खींच कर निकाला। हादसे में महिला बुरी तरह घायल हो गई और बाइक चालक को भी मामूली चोट आई।
 
बस में आगे फंस गई थी बाइक

मौके पर मौजूद लोगों ने महिला और उसके भाई को अस्पताल पहुंचाया। महिला की इलाज के दौरान के मौत हो गई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस तीराहे पर आए दिन हादसे होते रहते हैं। शाम को बस ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के नीचे बाइक और महिला दोनों फंस गई थी।

पुलिस ने क्या कहा?

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस केस की जांच करने वाले पुलिस अधिकारी खेत सिंह ने नवभारत टाइम्स को बताया कि महिला अपने भाई के साथ मंदिर जा रही थी। पीछे से मंडीदीप की फैक्ट्री स्टाफ बस (MP04 AP3379) ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिसमें महिला की मौत हो गई है। टक्कर मारने वाली बस मंडीदीप से मजदूरों को लाने और ले जाने का काम करती है। घटना के समय बस में मजदूर सवार थे। पुलिस ने बस को अपने कब्जे में ले लिया है। साथ ही पुलिस ने पीएम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस का कहना है कि आगे की जांच जारी है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News