मार्किट में धूम मचाने आ गई है Oxo Electric Bike, 150 km रेंज के साथ मिलेंगे दमदार फीचर्स, जानिए क्या होगी कीमत

By
On:
Follow Us

Hop Oxo Electric Bike Launch: आज के दौर में हर कोई इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल के पीछे बिलकुल पागल हो गए है। जिसका मुख्य कारण है की इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल को खरीदने के वक्त ही मोटी रकम अदा करनी पड़ती है उसके बाद कोई खास खर्च इसमें नहीं होता। न तो इसमें पेट्रोल की जरूरत होती है और नही इंजन की मेंटेनेंस की। मार्किट में धूम मचाने आ गई है Oxo Electric Bike, 150 km रेंज के साथ मिलेंगे दमदार फीचर्स, जानिए क्या होगी कीमत

वही इस आप आसानी से अपने घर पे भी चार्ज कर सकते है और कही भी ट्रेवल कर सकते है। इसी कड़ी के आज आपको जानकारी देने वाले है एक नई दमदार इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में, जिसका लुक और फीचर खरीदने पे मजबूर कर देगी।

यह भी पढ़े - Royal Enfield Meteor 650 के दमदार इंजन और धांसू लुक ने चुराया लड़को का दिल, देखिये क्या है खास

वही इसकी बैटरी पैक की बात करे तो इसमें आपको 3.75 kwh की दमदार लीथियम आयन बैटरी दी गई है। जिसके साथ आपको 6.2 kw की इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है, जो 200nm की दमदार पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

Hop Oxo Electric Bike की टॉप स्पीड और दमदार फीचर्स

Oxo Electric Bike में आपको 90km/hr की टॉप स्पीड दी गई है। वही अब इस बाइक की फीचर्स की बात की तो इसमें आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल ओडोमीटर, नेविगेशन, स्पीड कंट्रोल, एंटी थेफ्ट सिस्टम और राइड स्टेटस, कॉल एसएमएस अलर्ट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, ओटीए, पार्क असिस्ट, हेलमेट रिमाइंडर, क्रैश अलर्ट, टो अलर्ट, एसओएस अलर्ट, जियो फेंसिंग के साथ साथ 4जी कनेक्टिविटी वाला 5.0 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसी बेहतरीन फीचर से इसे लैस किया गया है।

बैटरी3.75 kwh की दमदार लीथियम आयन बैटरी
मोटर6.2 kw की इलेक्ट्रिक मोटर
रेंज150km की रेंज
टॉप स्पीड90km/hr की टॉप स्पीड
कीमत1.56 लाख रुपये (एक्स शोरूम)
इंजनइलेक्ट्रिक

Hop Oxo Electric Bike की चार्जिंग टाइम, कलर ऑप्शन

यह भी पढ़े - अब नए धांसू लुक के साथ SUV मार्किट में मचाएगी ग़दर, दमदार फीचर्स और माइलेज ने Creta का किया रास्ता साफ़,

कंपनी ये दावा करती है की इस इलेक्ट्रिक बाइक को चार्ज करने के लिए आप अपने पोर्टेबल चार्जर का इस्तेमाल करते हुए किसी भी 16 amp पावर की सॉकेट पर चार्ज किया जा सकता है जिसके जरिए बैटरी पैक मात्र 4 घंटे से भी कम समय में करीब 0 से 80 प्रतिशत तक आसानी से चार्ज हो जाती है।

वही ये इलेक्ट्रिक बाइक आपके लिए 5 कलर ऑप्शन में उपलब्ध होने वाली है जो ट्वाइलाइट ग्रे, कलर कैंडी रेड, मैग्नेटिक ब्लू, इलेक्ट्रिक येलो और पांचवा कलर ट्रू ब्लैक को शामिल किया गया है।

Hop Oxo Electric Bike की कीमत

अब बात करते है सबसे खास और इंपोर्टेंट टॉपिक इसकी कीमत के बारे में तो इसे आप करीब 1.56 लाख रुपए की एक्सशोरूम कीमत पे अपना बना सकते है।

Leave a Comment