HometechnologyHonor 100 Series लॉन्चिंग डेट हुई कंफर्म, मिलेंगे ये धाकड़ फीचर्स, जानिए...

Honor 100 Series लॉन्चिंग डेट हुई कंफर्म, मिलेंगे ये धाकड़ फीचर्स, जानिए क्या होगी कीमत,

Honor 100 Series लॉन्चिंग डेट हुई कंफर्म, मिलेंगे ये धाकड़ फीचर्स, जानिए क्या होगी कीमत,

Honor 100 Series – हॉनर की अपकमिंग सीरीज में दो नए फोन 23 नवंबर को लॉन्च होंगे। इसी कड़ी में लॉन्चिंग की तारीख को लेकर कंपनी की ओर से भी आधिकारिक जानकारी सामने आ गई है। कंपनी ने रिपोर्ट्स में सामने आ रही इस लॉन्चिंग तारीख पर अपनी मुहर लगा दी है। अपकमिंग सीरीज में दो नए फोन इसी महीने लॉन्च हो रहे हैं।

ये भी पढ़े – Bageshwar Dham Sarkar – क्रिकेट खेलते बाबा, मारा ऐसा शॉट देख हैरान रह गई पब्लिक,

ऑफिशियल वेबसाइट पर दिखे फोन

दरअसल, Honor 100 Series के नए स्मार्टफोन को कंपनी ने ऑफिशियल चीन साइट पर लिस्ट किया है। इसी के साथ Honor 100 Series के नए फोन का डिजाइन भी सामने आ गया है। Honor 100 Series में Honor 100 और Honor 100 Pro को लाया जा रहा है।

रिजर्वेशन के लिए पेश हुए फोन

Honor 100 और Honor 100 Pro को रिजर्वेशन के लिए पेश कर दिया गया है। ग्राहक इन नए फोन को Honor Mall के साथ रिजर्व कर सकते हैं। ऑफिशियल इमेज के साथ दोनों ही फोन का फ्रंट और बैक डिजाइन सामने आया है।

ये भी पढ़े – Magarmach Ki Ladai Ka Video – मगरमच्छ ने किया मगरमच्छ का शिकार, दोनों के बीच हुई जम कर लड़ाई  

  • इन दोनों ही फोन को वाइट और पर्पल कलर ऑप्शन में दिखाया गया है।
  • Honor 100 और Honor 100 Pro को एक कर्व्ड एज OLED पैनल के साथ देखा जा रहा है।
  • स्टैंडर्ड मॉडल फोन फ्रंट कैमरा के लिए एक छोटे कटआउट के साथ नजर आया है।
  • प्रो मॉडल में पिल-शेप्ड कटआउट देखा जा रहा है। Honor 100 Series का प्रो मॉडल डुअल फ्रंट फेसिंग कैमरा के साथ लाया जा रहा है।
  • पिक्चर से माना जा रहा है कि Honor 100 Series के नए स्मार्टफोन OIS-इनेबल्ड 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ लाए जा रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular