Honda SP125 New Variant 2023: देश के टू व्हीलर मार्केट में कंपनीयां नई बाइक्स के साथ ही अपनी पुरानी बाइक्स के नए वेरिएंट को पेश करती रहती हैं। अब होंडा (Honda) ने अपनी पॉपुलर स्पोर्टी लुक वाली बाइक होंडा एसपी 125 (Honda SP125) के नए वेरिएंट को बाजार में उतारा है। कंपनी की इस नई बाइक में आपको फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है। जिसमें ECO इंडिकेटर, गियर पोजिशनिंग इंडिकेटर, सर्विस ड्यू इंडिकेटर जैसी अन्य जानकारी आप देख सकते हैं। इस बाइक में कंपनी नए इमिशन नॉर्म्स के तहत OBD2-कम्पलायंट इंजन ऑफर कर रही है।
यह भी पढ़े – ये Nissan Magnite SUV कम कीमत में देती है धांसू माइलेज, Tata Punch का किया सफाया,
Honda SP125 बाइक की कीमत
होंडा एसपी 125 (Honda SP125) बाइक को कंपनी ने अपडेटेड इंजन के साथ बाजार में उतारा है। इसमें आपको ड्रम ब्रेक के साथ ही डिस्क ब्रेक का विकल्प मिलता है। कंपनी ने इसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत मार्केट में 85,131 रुपये रखी है। इसका डिस्क ब्रेक वेरिएंट आपको 89,131 रुपये की एक्सशोरूम में मिल जाएगा। इस बाइक में आपको पांच कलर ऑप्शन क्रमशः ब्लैक, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, इंपीरियल रेड मेटैलिक, पर्ल सायरन ब्लू और न्यूमैट मार्वल ब्लू मेटैलिक कलर देखने को मिल जाएंगे। इस बाइक में इंजन के अलावा कुछ खास बदलाव आपको नहीं मिलता है।
यह भी पढ़े – इस नई Maruti Brezza SUV का लुक और फीचर्स मचा रहे धमाल, आ रही Hyundai Creta से भी ज्यादा डिमांड,
Honda SP125 बाइक का अपडेटेड इंजन
कंपनी ने अपनी इस Honda SP125 में प्रोग्राम फ्यूल इंजेक्शन (PGM-FI) सिस्टम का उपयोग किया है। इस BS6 फेज-टू कम्पलायंट इंजन में आपको स्मार्ट पावर (eSP) तकनीक भी मिलता है। कंपनी इसमें 7 ऑनबोर्ड सेंसर्स उपलब्ध कराती है। इस बाइक में आपको 5-स्टेप एड्जेस्टेबल रियर सस्पेंशन दिया गया है। कंपनी इसके फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन ऑफर कर रही है। इसमें आपको कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम भी मिलता है। जिससे बाइक को तेज रफ्तार में संतुलित करने में सहायता मिलती है।
कंपनी की इस बाइक में आपको बहुत ही आकर्षक स्पोर्टी लुक मिलता है। वहीं कंपनी इसमें ज्यादा माइलेज भी उपलब्ध कराती है। अगर आप एक नई बाइक खरीदने की सोच रहे हैं। तो एक बार इस बाइक को जरूर देख सकते हैं।
यह भी पढ़े – Bajaj Pulsar N250 के स्पोर्ट लुक के आगे सारी बाइक है फ़ैल, सिर्फ 5000 में खरीदें बाइक
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article. https://www.binance.com/da-DK/register?ref=V2H9AFPY