Honda NX500 – दमदार माइलेज के साथ हौंडा की ये एडवेंचर बाइक जल्द होगी लांच, जानिए कीमत,

By
On:
Follow Us

Honda NX500 – दमदार माइलेज के साथ हौंडा की ये एडवेंचर बाइक जल्द होगी लांच, जानिए कीमत,

Honda NX500 Launch – हौंडा ने EICMA 2023 में NX500 एडवेंचर टूरर को पेश कर दिया है। इसके साथ ही लोग चाहते हैं कि होंडा अपनी इस मोटरसाइकिल को भारतीय बाजार में लॉन्च करे। हाल ही में खबर आई है कि डीलर एंड से इस एडवेंचर टूरर के लिए प्री-बुकिंग शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़े – Upcoming EV in 2024 – इस साल दस्तक देगी ये तीन धाकड़ इलेक्ट्रिक कार, जानिए लिस्ट,

Honda NX500 को ऐसे करें बुक

Honda NX500 एडवेंचर टूरर को इच्छुक ग्राहक अपने नजदीकी बिगविंग डीलरशिप के माध्यम से बुक कर सकते हैं। हालांकि इसकी बुकिंग के लिए टोकन अमाउंट की घोषणा अभी तक नहीं हुई है। आपको बता दें कि Honda NX500 लाइनअप में CB500X की जगह लेगी जिसे अब बंद कर दिया गया है।

इंजन स्पेसिफिकेशन

Honda NX500 उसी 471 सीसी, लिक्विड-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन का उपयोग करती है, जो CB500X पर ड्यूटी कर रहा था। ये 8,600 आरपीएम पर 46.5 बीएचपी की अधिकतम पावर और 6,500 आरपीएम पर 43 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट देता है।

ये भी पढ़े – OPPO Reno 11 vs Redmi Note 13 – इन दोनों फ़ोन ने मार्किट में मचाया बबाल, जाने कौनसा है बेहतर,

फीचर्स

NX500 को 5-इंच TFT स्क्रीन दी गई है। इसमें कस्टमाइजेबल लेआउट, स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, क्लॉक और गियर शिफ्ट इंडिकेटर मिलता है। मोटरसाइकिल पर सारे लाइटिंग एलीमेंट एलईडी यूनिट हैं। इसके अलावा, इसमें एक इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल और होंडा रोडसिंक फंक्शनलिटी है।