Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Honda Hornet का रेप्सोल एडिशन हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स,

By
On:

Honda Hornet Launched – होंडा ने हॉर्नेट के 2023 रेप्सोल एडिशन लॉन्च किए हैं, जिनकी कीमत 1,40,000 रुपये और 92,300 रुपये (एक्स-शोरूम) है। इस स्पेशल एडिशन में कुछ खास जोड़ा गया है, जिसके बारे में इस खबर के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं।

ये भी पढ़े – 1 अक्टूबर से Kia की इन गाड़िओ की कीमत में होगी बढ़ोतरी, सेल्टोस और कैरंस भी शामिल,

होंडा हॉर्नेट रेप्सोल एडिशन

होंडा हॉर्नेट रेप्सोल एडिशन रेप्सोल रेसिंग स्ट्राइप के साथ रॉस व्हाइट और वाइब्रेंट ऑरेंज में डुअल-टोन कलर ऑप्शन में पेश किया जाता है। बाइक में एक एलईडी हेडलाइट, एलईडी टर्न इंडिकेटर्स, एक एक्स-आकार का एलईडी टेल लैंप, एक स्प्लिट सीट और एक बेहतरीन डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है।

ये भी पढ़े – Scooty Me Cobra – स्कूटी के अंदर नागराज ने बनाया घरौंदा 

होंडा हॉर्नेट रेप्सोल एडिशन इंजन

हॉर्नेट 184.4cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन द्वारा ऑपरेट किया जाता है, जो 17 BHP और 15.9 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को नए असिस्ट और स्लिपर क्लच के जरिए 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। आपको जानकारी के लिए बता गें, होंडा हॉर्नेट 2.0 को हाल ही में इंडियन मार्केट में नए अपडेट के साथ लॉन्च किया था।

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Honda Hornet का रेप्सोल एडिशन हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स,”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News