Honda: हौंडा ने लांच की नई क्रूजर बाइक कम्पनी बेहतरीन डिज़ाइन के साथ जल्द मार्किट में करेंगे पेश

By
On:
Follow Us

Honda: भारत में क्रूजर बाइक की दीवानगी अलग होती है लोगक्रूजर बाइक को खूब पसंद करते हैं। हालांकि यह मोटरसाइकिल थोड़ी महंगी होती हैं लेकिन क्रूजर बाइक की लुक्स और पावरफुल इंजन के लोग दीवाने भी होते हैं। क्रूजर बाइक की बढ़ती डिमांड के चलते होंडा अपनी नई बाइक CL500 Scrambler लाने वाली है आइए जानते हैं क्या होगी इस बाइक की लुक्स और डिजाइन है।

Honda CL500 Scrambler की इंजन

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आपको बता दे कि हौंडा की CL500 Scrambler बाइक में दमदार 471 सीसी का इंजन मिलेगा। जो कि 46.2 पीएस की पावर और 43.3 Nm का पिक टॉर्क जनरेट करेगा। इस बाइक की माइलेज 26.5 किलोमीटर प्रति लीटर होगी। इस बाइक के फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक दिए जाएंगे। यही नहीं इसमें ट्यूबलेस टायर, एलईडी लाइट दी जाएगी।

कीमत और चार कलर ऑप्शन में उतरेगी

मिली जानकारी के अनुसार, हौंडा CL500 Scrambler की शुरुआती कीमत 6 लाख रूपये से होगी। फिलहाल इसका एक वैरीअंट आएगा और यह बाइक चार कलर में पेश किया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार, यह बाइक दिसंबर 2023 तक बाजार में लॉन्च किया जा सकता है।

Honda: हौंडा ने लांच की नई क्रूजर बाइक कम्पनी बेहतरीन डिज़ाइन के साथ जल्द मार्किट में करेंगे पेश

होंडा के इस बाइक के फ्रंट में 41mm का टेलीस्कोपिक फोर्क और रियल में प्रीलोड-ओनली एडजेस्टेबल ट्विन शॉक्स मिलता है। इसमें ABS सिस्टम भी मिलेगा। इसमें आगे 19 इंच और पीछे 17 इंच का अलॉय व्हील मिलेगा। बाइक की सीट की ऊंचाई 790mm, 155mm का ग्राउंड क्लीयरेंस। होंडा की नई बाइक बाजार में Benelli Leoncino 500 से मुकाबला होगा

यह भी पढ़े: इंडिया में सेकण्ड हेण्ड कार के मार्केट में आधे से आधे दाम में मिल रही है नयी जैसी कार 1.5 में

Leave a Comment