Honda Elevate SUV – बाजार में Creta और Nexon के होश उड़ने आ रही ये नई SUV, जानिए खासियत,

By
On:
Follow Us

Honda Elevate SUV: होंडा ने अपनी सबसे किफायती कार एलीवेट एसयूवी को लॉन्च कर दिया है। इसने इस सेगमेंट में शानदार एंट्री ली है कई महीनों से इसे भारतीय बाजार में लांच करने की बात कही जा रही थी आखिरकार इसे यहां पर ले आया गया है इसमें हमें कुछ ऐसी शानदार पिज़्ज़ा देखने को मिली जो इसे इस सेगमेंट में सबसे बेहतर बना सकती है।

इसकी स्टाइल काफी बेहतरीन है। इसके स्टाइल को देखते हुए आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह होंडा सिटी के समान है। इसमें मौजूद बड़ी क्रोम ग्रील इसकी मौजूदगी और भी खतरनाक बना देती है। इसमें होंडा सिटी की तरह 17 इंच एलॉय व्हील्स दिए गए हैं। जबकि साइड का लुक क्रॉसओवर की तरह दिखता है। इसकी लंबाई 4312 मीटर और चौड़ाई 1790 मिलीमीटर की है।

इंजीनियर की बात करें तो इसमें होंडा सिटी की तरह ही स्टेरिंग व्हील, गियर लीवर और 10 इंच का बड़ा टच स्क्रीन सिस्टम दिया गया है। इसमें इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी डिजिटल देखने को मिलता है। इसके अलावा इसके डैशबोर्ड और डोर पैड्स पर सॉफ्ट टच मैटेरियल वारा लेदर इनशर्ट दिया गया है जो उसे और भी बेहतर बनाता है। इसका प्लास्टिक भी स्टैंडर्ड लेवल का है।

इसमें आपको वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले, वेब लिंक, 6 एयरबैग्स, एजेनाइल हैंडलिंग एसिस्ट, हिल स्टार्ट एसिस्ट, होंडा लेन वॉच कैमरा, वेटिंग लिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी एसिस्ट, मल्टी एंगल रीयर कैमरा, सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

दो पैसेंजर के हिसाब से देखें तो पीछे की सीट बहुत ही आरामदायक है। इनकी सीट पर काफी सपोर्ट और लेगरूम दिया गया है। कई एसयूवी की तुलना में काफी बेहतर है। इसमें डबल टोन कलर स्कीम, डोर पैड की बेहतर क्वालिटी और काफी अच्छा स्टोरेज मिल जाता है।

इसमें आपको होंडा का इंजन मिलता है जो विश्व में सबसे विश्वसनीय इंजन माना जाता है। उसकी रियलएबिलिटी काफी अच्छी होती है। वही यह बजट सेगमेंट की एसयूवी लग्जरी फील करवाती है।

Leave a Comment