Honda Elevate – हौंडा भारत की एक सबसे भरोसेमंद कंपनी है जो की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में अच्छा दबदबा रखती है। कंपनी अपने ग्राहकों के लिए नई नई गाड़ियां लॉन्च करते रहती है उसी कड़ी में अब हौंडा ने अपनी एक और दमदार कार मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। कंपनी इसे मार्केट में Honda Elevate के नाम से लॉन्च करेगी। इसके फीचर्स इतने शानदार होने वाले हैं की सभी इस कार के लॉन्च होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
इतनी होगी कीमत | Honda Elevate
अगर हम बात करें इस गाडी की कीमत की तो इसे मार्केट में 10 लाख रूपये शुरूआती कीमत के अंदर मार्केट में लाया जा सकता है। शानदार लुक के साथ शानदार 253 Nm का पीक टोर्क जनरेट करने में मदद करता है। आइए एक नजर इस कार के स्पेसिफीकेशन की ओर डालते है।
![](https://khabarwani.com/wp-content/uploads/2023/05/image-6-1024x576.png)
गाड़ी की खासियत | Honda Elevate
इस गाड़ीकी खासियत और फीचर्स की तो आपको इस गाडी में एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंट सिस्टम मिलेगा इस फीचर की मदद से यूजर को कार चलाते समय खुद ही किसी खतरे, वाहन, वस्तु या व्यक्ति की जानकारी मिल जाएगी इसके लिए कई अलर्ट भी पेश किया गया है।
- एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंट सिस्टम की मदद से ग्राहक को किसी भी खतरे से बचने मे अलर्ट पेश कर देता है। कंपनी इस कमाल के फीचर को इस कार में जोड़ने जा रही है।
- 5L iVTEC पेट्रोल इंजन और 1.5L Atkinson इंजन कंपनी कार में दो इंजन को मार्केट में लॉन्च कर सकती है।
126 bhp की दमदार पावर देने में सक्षम है। - 6-speed मैनुअल और CVT ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस है
- AUTOMATIC हाई बीम लाइट के साथ- साथ lane keep assist, road departure mitigation और ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम फीचर्स से लैस है।
- इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक
- लेन वॉच सिस्टम
- 360 डिग्री कैमरा
- LED हैंडलैंप, circular fog lamps और डीआरएल