Search E-Paper WhatsApp

Honda Dio Scooter – नए अवतार में Honda ने लॉन्च किया ये शानदार स्कूटर 

By
On:

कम कीमत के साथ मिलेगा स्मार्ट Key 

Honda Dio ScooterHonda भारत में सबसे भरोसेमंद टू व्हीलर निर्माता कंपनी है जो अपने ग्राहकों के लिए समय समय पर नई नई गाड़ियां लॉन्च करते रहती है। इसी कड़ी में अब हौंडा ने 2023 Dio स्कूटर लॉन्च कर दिया है,  जिसकी शुरूआती कीमत 70,211 रूपये रखी गई है। इस स्कूटर के आपको तीन वेरिएंट देखने मिलेंगे जो की स्टैंडर्ड, डीलक्स और स्मार्ट हैं। जिनकी कीमत क्रमशः 70,211 रुपये, 74,212 रुपये और 77,712 रुपये (एक्स शोरूम) है। नए 2023 हौंडा डियो में खास बात ये है की आपको इसमें स्मार्ट की (Smart Key) सिस्टम मिल जाएगा। जिसमें स्मार्ट फाइंड, स्मार्ट अनलॉक, स्मार्ट स्टार्ट और स्मार्ट सेफ जैसे फीचर्स होंगे. स्मार्ट-की के चलते इसमें एक एंटी-थेफ्ट सिस्टम है. यह फीचर चाबी के 2 मीटर से ज्यादा दूर जाते ही स्कूटर को लॉक कर देता है। 

नया डियो स्कूटर में BSVI OBD2 के साथ 110cc PGM-FI इंजन मिलेगा. यह इंजन 7.65bhp और 9Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। 

मिलेंगे ये शानदार फीचर्स | Honda Dio Scooter 

फीचर्स की बात करें तो स्कूटर में फुल डिजिटल मीटर मिलता है, जो रेंज, एवरेज माइलेज और रियल टाइम माइलेज जैसी जानकारियां देता है. मीटर में कुल यात्रा का समय और सर्विस इंडिकेटर जैसी जानकारी भी मिल जाती हैं. यह डिजिटल मीटर डीलक्स और स्मार्ट वेरियंट में उपलब्ध है. इसमें इंजन इनहिबिटर के साथ साइड स्टैंड इंडिकेटर भी है. इंजन को स्टार्ट/स्टॉप स्विच के साथ शुरू किया जा सकता है। 

और भी बहुत कुछ मिलेगा | Honda Dio Scooter 

इसमें LED डे-टाइम रनिंग लैंप के साथ एलईडी हेडलैंप, फ्रंट पॉकेट और पासिंग स्विच दिया गया होगा. 2023 Honda Dio में 160mm का ग्राउंड क्लीयरेंस, 18-लीटर का स्टोरेज कम्पार्टमेंट और दो ढक्कन वाला फ्यूल ओपनिंग सिस्टम है. इसमें टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और कॉम्बी-ब्रेक सिस्टम (CBS) के साथ इक्वलाइज़र तथा 3-स्टेप एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन मिलती है. होंडा इसके साथ 10-साल का वारंटी पैकेज भी ऑफर कर रही है, जिसमें 3 साल स्टैंडर्ड और 7 साल वैकल्पिक एक्सटेंडेड वारंटी है। 

Source – Internet 
For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News