Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Honda Dio 125 – मार्केट में आया ये सस्ता स्कूटर मिलेंगे शानदार फीचर्स 

By
Last updated:

बुकिंग हुई शुरू जल्द होगी डिलिवरी

Honda Dio 125हौंडा भारत की सबसे भरोसेमंद टू व्हीलर निर्माता कंपनी है जो की एक से एक टू व्हीलर मार्केट में लॉन्च करते रहती है। ऐसे में अब कंपनी ने अपने ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए सस्ता स्कूटर लॉन्च किया है। दरअसल होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने डियो 125 लॉन्च करके अपने स्कूटर पोर्टफोलियो का विस्तार किया है।

अगर हम बात करें इस स्कूटर की कीमत की तो ऑल न्यू होंडा डियो 125 को 83,400 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसके लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है. डिलीवरी जल्द ही पूरे शुरू होने की संभावना है। अब सीधे तौर पर मार्केट में डियो 125 का मुकाबला हीरो मेस्ट्रो एज 125, टीवीएस एनटॉर्क 125, यामाहा रेजेडआर और सुजुकी एवेनिस आदि से होगा। 

वेरिएंट और कीमत | Honda Dio 125 

नए होंडा डियो 125 को दो वेरिएंट्स- स्टैंडर्ड और स्मार्ट में लाया गया है, जिनकी कीमत क्रमश: 83,400 रुपये और 91,300 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है.  नई होंडा डियो 125 में 123.97cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है, जो 8.19 bhp और 10.4 Nm जनरेट करता है. इसे CVT के साथ जोड़ा गया है। 

मिलेंगे ये फीचर्स | Honda Dio 125 

इसके अलावा, इसमें स्पोर्टी एग्जॉस्ट नोट के लिए डुअल आउटलेट मफलर मिलता है. फीचर्स की बात करें तो डियो 125 में ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, होंडा की एच-स्मार्ट की (Key), अलॉय व्हील्स के साथ फ्रंट डिस्क ब्रेक, 18-लीटर अंडर-सीट स्टोरेज स्पेस जैसे फीचर्स हैं। 

Source – Internet 
For Feedback - feedback@example.com

2 thoughts on “Honda Dio 125 – मार्केट में आया ये सस्ता स्कूटर मिलेंगे शानदार फीचर्स ”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News