Honda CB 200X: देश के एडवेंचर बाइक सेगमेंट में Honda CB 200X की काफी लोकप्रियता है। इस बाइक में कंपनी दमदार इंजन उपलब्ध कराती है। वहीं इसमें आपको ज्यादा माइलेज भी मिल जाता है। कंपनी की इस आकर्षक स्पोर्टी लुक वाली बाइक में कई आधुनिक फीचर्स को इनस्टॉल किया गया है।
भारतीय बाजार में इस बाइक को 1,46,499 रुपये की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत पर बाजार में पेश किया गया है। ऑन रोड यह कीमत 1,69,372 रुपये पर पहुँच जाती है। इस बाइक को आप आसान फाइनेंस प्लान पर भी खरीद सकते हैं। ऐसे में इसे खरीदने के लिए आपको 1.70 लाख रुपये की जरूरत नहीं पड़ती है।
ऐसे में आपको अगर एडवेंचर राइड पसंद है और आप इस बाइक को कम बजट होने के कारण नहीं खरीद पा रहे हैं। तो आप इसे आसान मशिक किस्तों में खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको बस 17 हजार रुपये खर्च करने पड़ेंगे और बस यह बाइक आपकी हो जाएगी। इस फाइनेंस प्लान के बारे में हम आपको पूरी डिटेल्स देंगे।
Honda CB 200X के फाइनेंस प्लान
ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर की माने तो बैंक होंडा सीबी 200 एक्स डीएक्स (Honda CB 200X DS) को खरीदने के लिए 9.7 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर 1,52,372 रुपये का लोन उपलब्ध करा देती है। उसके बाद 17,000 रुपये की न्यूनतम डाउन पेमेंट कंपनी के पास जमा करके इस बाइक को खरीदा जा सकता है। बैंक से होंडा सीबी 200 एक्स डीएक्स (Honda CB 200X DS) बाइक को खरीदने के लिए 3 वर्ष के लिए लोन दिया जाता है और 4,895 रुपये की मंथली ईएमआई बैंक के पास जमा करके इसे चुका सकते हैं।

यह भी पढ़े – Health Tips: जानिए रोज बियर पिने के फायदे और नुकशान, इस तरह सेवन से हो सकता है किडनी और लीवर फेल
Honda CB 200X का इंजन
कंपनी की इस बाइक में सिंगल सिलेंडर वाला 184.4 सीसी का इंजन लगाया गया है। इस इंजन की क्षमता 17.2 पीएस की अधिकतम पावर और 16.2 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने की है। इस इंजन के साथ कंपनी 5 स्पीड गियरबॉक्स उपलब्ध कराती है। बेहतर ब्रेकिंग के लिए इस बाइक में आपको सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक मिल जाता है। इसमें कंपनी 40 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज भी ऑफर करती है।