कार की जैसे चाभी वाले फ़ीचर के साथ हुई Honda Activa HSmart इंडिया में लॉंच, जानिए Scooter से जुडी कुछ बातें और कीमत

By
On:
Follow Us

Honda Activa HSmart के ऊपर से पर्दा उठ गया है और पर्दा उठने के साथ ही साथ दो पहिया वाहन इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा इंतजार किए गए वाहन Honda Activa ने सारे लोगों को निराश किया हैं. लोगों को लगा था कि काफी समय के बाद होंडा कंपनी अपने इस नए वर्जन का अनावरण कर रही है तो यह आज के आधुनिक जरूरत को देखते हुए कुछ बड़े बदलाव करेगी लेकिन जो बदलाव करके हौंडा कंपनी ने जारी किया है वह काफी लोगों को निराश करने जैसा रहा है.

यह भी पढ़े - Premi Premika Ka Video: लड़का लड़की का ऐसा डांस देख शर्माए लोग, ऐसी बेइज्जती कभी नहीं भूल पायगे – देखिए वीडियो

Honda Activa HSmart के तरफ से जारी होने वाले नए स्कूटर को देखते हुए कंपनी से लोग इलेक्ट्रिक, सेमी इलेक्ट्रिक अथवा हाइब्रिड, स्वाइपेबल बैटरी वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर इत्यादि उम्मीद कर रहे थे.

Honda Activa HSmart की उम्मीदें.

होंडा ने अपने इलेक्ट्रिक होंडा स्कूटर का अनावरण यूरोप में किया है. EM1 नाम के इस स्कूटर में इलेक्ट्रिक चार्जिंग सिस्टम के साथ-साथ स्वाइपेबल बैटरी का भी फीचर मौजूद कराया गया है जिसके वजह से यह उम्मीद की जा रही थी कि होंडा एक्टिवा का नया अपग्रेड इलेक्ट्रिक स्कूटर के सपनों को हौंडा कंपनी के तरफ से भारतीय सड़कों पर पूरा करेगा.

Honda Activa HSmart को सोशल मीडिया पर हौंडा की तरफ से जारी करने के साथ ही लोगों को लगा था कि शायद नया होंडा एक्टिवा हाइब्रिड फ्यूल सिस्टम से लैस होगा जिसमें बैटरी और पेट्रोल दोनों का कॉन्बिनेशन होगा लेकिन लोगों के शानदार माइलेज के सपने अधूरे रह गए और हौंडा ने इस विकल्प को भी पूरा नहीं किया.

यह भी पढ़े - Hardik Pandya की भाभी की हॉटनेस ने पत्नी नताशा को भी किया फेल लोगो ने कहा हुस्न की परी, देखें तस्वीरें

क्या फ़ीचर लॉंच किया Honda Activa HSmart ने

Honda Activa HSmart चाभी वाला स्कूटर होंडा ने लांच किया है जिसमें अब सामान्य चाबी के जगह स्मार्ट चाबी होगा जिससे गाड़ी को खोजना या गाड़ी को लॉक करना आसान हो गया है.

  1. Honda Activa HSmart से गाड़ी स्टार्ट होगी.
  2. Honda Activa HSmart चाबी से बटन दबाते हैं Fuel सिस्टम भी खुल जाएगा.
  3. Honda Activa HSmart key के इस्तेमाल से गाड़ी कार के तरह सारे स्विच बटन पर काम करेगी

नए गाड़ी में माइलेज को लेकर कुछ ऐसी चीजें अपग्रेड नहीं की गई हैं जो बताने लायक हो बस गाड़ी में यह बताया गया है कि उसमें नए तरीके के टायर लगाए गए हैं जो माइलेज को बढ़ाएंगे.

Leave a Comment