Holy Ayodhya App – इस आप से बुकिंग कर बिना लाइन में लगे कर पायगे राम लाला के दर्शन,
Holy Ayodhya App – अयोध्या राम मंदिर के उद्घाटन में कुछ ही दिन बचे है और लोगों में इसका उत्साह देखते ही बन रहा है। ऐसे में सरकार ने इस आयोजन में चार चांद लगाने के प्रयास में है और एक ऐसा ऐप लॉन्च किया है, जिसकी मदद से आप अपने लिए होटल बुक कर सकते हैं और आरती के लिए पास भी पा सकते हैं। अयोध्या प्रशासन ने राम मंदिर में आने टूरिस्ट के लिए एक डेडिकेटेड ‘होली अयोध्या’ लॉन्च किया है। इसमें अयोध्या की 500 इमारतों को ‘होमस्टे’ के रूप में लिस्ट किया है, जिसको आप ऐप के माध्यम से बुक कर सकते हैं।
ये भी पढ़े – New Traffic Rules – 18 साल से कम उम्र के बच्चों को वाहन चलने पर उनके माता-पिता को मिलेगी सजा,
Holy Ayodhya App के क्या है फायदे
अयोध्या विकास प्राधिकरण ने इस ऐप को बनाया है, जो पर्यटकों को अयोध्या में किफायती होमस्टे बुक करने में मदद करेगी। अभी फिलहाल इस ऐप को केवल एंड्रॉइड यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है। अगर आप ऐप को देखेंगे तो इसका इंटरफेस किसी भी सामान्य होटल बुकिंग ऐप के समान ही है लेकिन होटल लिस्टिंग केवल अयोध्या के लिए ही है। इस ऐप में मिलने वाले कमरे का किराया औसतन 1000 रुपये से शुरू होता है। इस ऐप में अयोध्या शहर की 500 इमारतों को होमस्टे के तहत रजिस्टर किया गया है और इसमें 2200 कमरों की सुविधा है।
ये भी पढ़े – 5.62 लाख रुपये की कीमत में Kawasaki Eliminator 500 भारत में हुई लॉन्च, जानिए रेंज,