Weather Forecast: होली पर होगा आसमान में काले बादलों का साया, इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश

By
On:
Follow Us

Weather Forecast: देशभर में कल यानि मंगलवार को होली का त्योहार मनाया जाएगा, जिसे लेकर लोगों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस बार मौसम कई इलाकों में होली का रंग फीका कर सकते हैं, क्योंकि कहीं तापमान में बढ़ोतरी तो कहीं बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। देश के पहाड़ी हिस्सों में देर शाम बर्फबारी का दौर देखने को मिला, जिससे लोगों को फिर गर्मी का एहसास हुआ।

यह भी पढ़े – Hero Splendor Plus के इस मॉडल ने मार्केट में मचाई खलबली, अब बाइक से ही कर सकेंगे फ़ोन चार्ज,

पश्चिमी यूपी व हरियाणा के कई हिस्सों में आज तेज धूप खिली रही, जिससे लोगों को गर्मी का एहसास हुआ। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी का दौर दर्ज किया गया। इस बीच भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश के कई इलाकों में गजर के साथ भारी बारिश Weather Forecast की चेतावनी जारी कर दी है।

इन हिस्सों हो गरज के साथ तेज बारिश | Weather Forecast

आईएमडी के मुताबिक, राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, गुजरात, मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र में गरज के साथ तेज बारिश होने की उम्मीद है। अब 8 मार्च तक मध्य और पश्चिमी भारत से सटे कई हिस्सों में बौछारे पड़ने की संभावना जताई गई है।

इसके साथ ही गुजरात, महाराष्ट्र, दक्षिणी प्रायद्वीपीय भारत, विदर्भ, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल में अधिकतम तापमान 35-83 डिग्री सेल्सियस देखने को मिल सकता है। मध्य प्रदेश बिहार के कई हिस्सों में 31-35 डिग्री सेल्सियस तक रहा तो पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पूर्वोत्तर राज्यों में 28 से 31 डिग्री सेल्सियस डिग्री दर्ज किया जा सकता है।

यह भी पढ़े – एक बार फिर मार्केट में घूम मचाएगी Bajaj की नई Pulsar N160, पावरफुल इंजन और तगड़े फीचर्स के साथ धांसू माइलेज,

जानिए यहां कैसा रहेगा मौसम का मिजाज | Weather Forecast

आईएमडी के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश असम और मेघालय की कुछ हिस्सों में बारिश की उम्मीद जताई गई है। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल, सिक्किम, लक्षद्वीप सहित पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, गुजरात महाराष्ट्र, तमिलनाडु और केरल के कई हिस्सों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है। इन हिस्सों में आज काफी बादल छाए रहे, जहां अगले 24 घंटे आसानी नहीं होने वाले हैं।

यह भी पढ़े – आप भी ना हो जाये Instagram Scam का शिकार, एक शख्स के अकाउंट से उड़े 28 लाख रुपये, जानिए पूरी खबर,

Leave a Comment