Holi Viral Video पिचकारी नहीं! इस चीज से होली खेला करते थे राजा-महाराजा देखे Video

By
On:
Follow Us

Holi Viral Video पिचकारी नहीं! इस चीज से होली खेला करते थे राजा-महाराजा देखे Video, कुछ दिनों बाद होली का मशहूर त्यौहार आने वाला है इस दिन लोग एक दूसरे को रंग लगाकर अपने सारे गीले शिकवे भुला देते है। हमारे देश में होली का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। आज हम आपको बताने जा रहे है कि पुराने समय में राजा-महाराजा कैसे होली मनाते थे?

ये भी पढ़े- लो जी आ गया! पापा की परियों को रिझाने OPPO का ये चमचमाता स्मार्टफोन कम दाम में 5G का दम

आज से नहीं! कई सालो से मना रहे होली का त्यौहार

जैसा कि आप सभी जानते है होली आने वाली है सभी ने होली की तैयारी कर ली होगी। ऐसे में हमारे देश में कई तरह की होली खेली जाती है जिसमे गुलाल, गाढ़ा रंग, पानी, गाजे-बाजे जैसी चीजे शामिल है। ऐसे में हम होली खेलने के लिए पिचकारी का इस्तेमाल करते है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि पुराने जमाने में होली कैसे खेला करते थे। अगर नहीं तो आज हम आपको बताने वाले है इस वीडियो के माध्यम से…

गुलाल गोटा से होली खेला करते थे राजा-महाराजा

जैसा कि आप इस वीडियो में देख पा रहे है होली में जयपुर का गुगाल गोटा काफी ज्यादा फेमस है। इससे पुराने जमाने में राजा महाराजा होली खेला करते थे। यह एक छोटे से गुब्बारे की तरह बना हुआ होता है जिसमे अंदर गुलाल भरा जाता है और उसे सामने वाले व्यक्ति के ऊपर फेक के मारा जाता है जिससे गुलाल बाहर निकल आता है। आइये जानते इस वीडियो के माध्यम से इसे बनाया कैसे जाता है।

देखे Video…

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर @manmohakjaipur नामक चैनल द्वारा शेयर किया गया है जिसके कैप्शन में लिखा है कि “लाख का बना जयपुर का मशहूर गुलाल गोटा, जिससे खेलते थे राजा होली” इस वीडियो को अब तक लाखो की संख्या में देखा जा चूका है और इस वीडियो पर लगभग 3 लाख लाइक्स आ चुके है।

1 thought on “Holi Viral Video पिचकारी नहीं! इस चीज से होली खेला करते थे राजा-महाराजा देखे Video”

Comments are closed.