Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Holi 2023 Special Rashifal: आज का दिन इस राशि के लिए बहुत बढ़िया रहेगा, प्रेम संबंध में मधुरता बनेंगे

By
On:

Holi 2023 Special Rashifal: आज का दिन इस राशि के लिए बहुत बढ़िया रहेगा, प्रेम संबंध में मधुरता बनेंगे, रंगों के इस त्यौहार पर कर्क राशि वालों की घर-परिवार की उलझन दूर होगी।

मेष Rashifal– आज आप साझेदारों की गतिविधियों पर नजर रखें. विवाहितों के लिए आज का दिन यादगार रहेगा. आपके लिए आज का दिन भागदौड़ भरा हो सकता है जिससे आप थकान महसूस करेंगे. आपका अधिकांश समय अपने जीवनसाथी के साथ बीतेगा.

वृषभ Rashifal– आप अपने दोस्तों के साथ मौज-मस्ती में समय बितायेंगे. आपका मन प्रसन्न रहेगा. आप कोई ऐसा काम करेंगे, जिससे आपकी तारीफ होगी. किसी भी नए ऑफर के लिए आप तैयार रहेंगे. खुशियाँ कभी भी मिल सकती है.

यह भी पढ़े – Love Rashifal 8 March 2023: जिन लोगों का ब्रेकअप हो चुका है उन्हें आज नया साथी मिल सकता है, यह रिश्ता अच्छा साबित होगा,

मिथुन Rashifal– आपके लिए आज का दिन मिलाजुला असर देगा. पारिवारिक जीवन में खुशी रहेंगी और परिवार के लोग एक-दूसरे की जरूरतों पर ध्यान देंगे और परस्बपर स्नेह बढ़ेगा. आपके विरोधी आप से हार मान लेंगे और आपका वर्चस्व रहेगा.

कर्क Rashifal– रंगों के इस त्यौहार पर कर्क राशि वालों की घर-परिवार की उलझन दूर होगी. प्रेम संबंध मधुर बनेंगे. कार्यों और विचारों में एकाग्रता और शांति रहेगी. आर्थिक लाभ के अच्छे संयोग बन रहे हैं. आज आप किसी भी अजनबी पर विश्वास न करें.

सिंह Rashifal– किसी पुरानी बात को लेकर आपकी चिंता बढ़ेगी, लेकिन बच्चों के खेल-कूद से आपकी सारी चिंताएं दूर हो जायेगी.जितना हो सके घर में समय बिताएं, इससे सबके साथ आपके संबंध बेहतर होंगे. घर में किसी समारोह का आयोजन करेंगे.

कन्या Rashifal– आज का दिन आपके लिए कई मायने में बढ़िया रहेगा. आपका मानसिक तनाव कम होगा और आप हर काम को बढ़िया तरीके से करेंगे. शिक्षा में आप का प्रदर्शन सुधरेगा. जो लोग शादीशुदा हैं, उनको दांपत्य जीवन का पूरा सुख मिलेगा और आपकी संतान से संबंधित कोई अच्छी खबर आपको मिल सकती है.

यह भी पढ़े – Mahakal Live Darshan – बुधवार 8 मार्च की सुबह करें महाकाल के दर्शन, देखें सीधा प्रसारण  

तुला Holi 2023 Special Rashifal– लिखा-पढ़ी के मामलों में लाभ होगा. व्यायाम करने की आदत आपको फिट और उर्जावान बनाए रखने में मददगार साबित होगी. सामाजिक दायित्वों की पूर्ति होगी. रोजमर्रा के कामों से फायदा हो सकता है.

वृश्चिक Holi 2023 Special Rashifal– आप सामाजिक कार्यों में हिस्सा लेंगे. किसी जरूरी काम में दोस्तों का सहयोग मिलेगा.जीवन में तरक्की मिलने से परिवार में खुशी का माहौल बना रहेगा. आप खुद को सेहतमंद महसूस करेंगे. इस राशि के स्टूडेंट्स को करियर में सकारात्मक परिणाम मिलेंगे.

धनु Holi 2023 Special Rashifal– आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहेगा. आपके काम के बेहतर नतीजे मिलेंगे. खर्चे जरूर बढ़ेंगे जिससे थोड़ी परेशानी महसूस करेंगे लेकिन दिन के साथ आपकी स्थिति बढ़िया होती जाएगी. परिवार के छोटे आपसे मदद मांग सकते हैं.

मकर Holi 2023 Special Rashifal– आज बोनस के रूप में आपको कोई गिफ्ट मिल सकता है. आप बुद्धि से अपने काम पूरे करवा सकते हैं. आज आप खुद को साबित करके दिखा देंगे. अगर आप आज किसी यात्रा पर जाते हैं, तो जरूरी सामान, जरूरी दवाइयां साथ रखने का ध्यान रखें. बौद्धिक क्षमता का विकास होगा.

यह भी पढ़े – Sanp Ka Video: अचानक से लड़की की गोद में जा सोया अजगर, फिर आगे जो हुआ देखकर आपके भी रोमटे खड़े हो जायगे

कुंभ Holi 2023 Special Rashifal– नए लोगों से मुलाकात भविष्य के लिए लाभदायक रहेगी. आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी. आपका कोई दोस्त अपने परिवार के साथ आपके घर आ सकता है.आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. आपका रुझान सामाजिक कार्यों की तरफ रहेगा.

मीन Holi 2023 Special Rashifal– आज का दिन आपके लिए बहुत बढ़िया रहेगा लेकिन काम के सिलसिले में आपको बहुत दिमाग लगाना पड़ेगा क्योंकि कुछ काम बनते बनते बिगड़ सकते हैं और दिक्कतें आ सकती हैं. मेहनत करने की आदत डालें और दूसरों पर निर्भर ना रहें.

Holi 2023 Special Rashifal: आज का दिन इस राशि के लिए बहुत बढ़िया रहेगा, प्रेम संबंध में मधुरता बनेंगे

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News