Hole In National Higway : नेशनल हाईवे पर बने मौत के गड्ढे

चिचोली – Hole In National Higway – चिचोली- हरदा नेशनल हाईवे टू लेन सडक़ पर बने मौत के गड्ढे और ज्यादा गहरे होते जा रहे हैं। इस कारण अक्सर बाइक चालक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं। पहले भी कई बड़े हादसे हो चुके हैं। इसके लिए पाटाखेड़ा गांव के कैलाश आर्य, राहुल चंदेलकर, गुलाबराव उईके, अंकित आर्य, गोपाल परते, सचिन आर्य, आशीष चंदेलकर के द्वारा सडक़ पर गड्ढे पर सफेद घेरा लगाकर प्रशासन से सडक़ सुधारने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर के नाम एक पत्र लिखा है।

ब्रिज के पास बना गड्ढा

पाथाखेड़ा गांव के निवासी ने बताया कि चिचोली हरदा हाईवे मार्ग के पाठाखेडा गांव में भाजी नदी पर बने ब्रिज पर बीचो-बीच मौत का गड्ढा बन गया है। इसमें लोहे के गाडर भी टूट गए है जिसके कारण ब्रिज पर आए दिन सडक़ हादसे हो रहे हैं और यह गड्डा और गहरा होता जा रहा है। वैसे तो टू लेन सडक़ मार्ग में बड़ी संख्या में भारी वाहन का आवागमन के कारण जगह-जगह से गड्ढे हो गए हैं। ग्रामीणों ने सडक़ हादसे से बचने के लिए नदी के पुल पर सफेद घेरा लगा दिया है।

Leave a Comment