Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

HMD Phones : कंपनी ने भारत में लॉन्च कर दिए दो नए चमचमाते फोन 

By
On:

दमदार बैटरी और बिल्ट इन यूपीआई एप से है लैस  

HMD Phones – नोकिया के मालिकाना हक वाली कंपनी HMD ग्लोबल नोकिया के फीचर फोन सेगमेंट को आगे बढ़ाने के प्रयास में है। इसी वजह से HMD ने बाजार में कई फीचर फोन पेश किए हैं। हाल ही में HMD ने भारत में दो नए फोन, HMD 105 और HMD 110, लॉन्च किए हैं।

दोनों फोन विशेष फीचर्स जैसे यूपीआई सपोर्ट के साथ आते हैं। इसके अलावा, इनमें सस्ती कीमत पर मल्टीमीडिया फीचर्स भी उपलब्ध हैं। आइए जानते हैं इनकी कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में।

HMD 105 और HMD 110

HMD 105 और HMD 110 दोनों फोन बिल्ट-इन UPI ​​एप्लीकेशन के साथ आते हैं, जिससे उपयोगकर्ता बिना इंटरनेट के सुरक्षित और आसान UPI लेनदेन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, दोनों फोन में उन्नत मल्टीमीडिया फीचर्स, वॉयस असिस्टेंस और बड़ी डिस्प्ले की सुविधा है, जो स्पष्ट और बेहतर विजिबिलिटी प्रदान करती है। साथ ही, इन फोनों के साथ एक साल की रिप्लेसमेंट गारंटी भी मिलती है।

कीमत | HMD Phones 

HMD 105 की भारत में कीमत 999 रुपये है और यह ब्लैक, पर्पल और ब्लू रंगों में उपलब्ध है। वहीं, HMD 110 ब्लैक और ग्रीन रंगों में उपलब्ध है और इसकी कीमत 1199 रुपये है। दोनों डिवाइस को सभी रिटेल स्टोर्स, ई-कॉमर्स साइट्स और HMD की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।

उपयोग में आसानी 

ये फोन उपयोग में आसानी के लिहाज से डिजाइन किए गए हैं, जिससे उपयोगकर्ताओं को कोई परेशानी नहीं होती। चिकने कर्व्स और मॉडर्न लुक के साथ ये फोन पकड़ने और जेब में रखने में सहज हैं। कंपनी के अनुसार, इनमें फोन टॉकर, ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग, एमपी3 प्लेयर और एफएम रेडियो जैसी कई बेहतरीन फीचर्स शामिल हैं।

स्टैंडबाय पर 18 दिनों तक चल सकते है | HMD Phones 

HMD 105 में डुअल LED फ्लैश है, जबकि HMD 110 में रियर कैमरा भी मौजूद है। 1000mAh की बड़ी बैटरी के साथ ये फोन स्टैंडबाय पर 18 दिनों तक चल सकते हैं। इसके अलावा, टाइपिंग के लिए ये 9 स्थानीय भाषाओं और पढ़ने के लिए 23 भाषाओं का समर्थन करते हैं।

Source Internet
For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “HMD Phones : कंपनी ने भारत में लॉन्च कर दिए दो नए चमचमाते फोन ”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News