Hiran ka Viral Video – जंगल में कई तरह जानवर होते हैं जिनमे अलग अलग तरह की खासियत भी होती हैं। इन सभी जानवरों में से ही एक है हिरण जिसकी खासियत होती है की ये काफी ऊँची और लम्बी छलांग लगा सकता है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो जम कर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक हिरण दौड़ता हुआ आता है और सड़क पर खड़ी भीड़ के ऊपर से ऊँची छलांग लगा कर उस पार निकल जाता है। जिसका वीडियो वहां मौजूद किसी शख्स ने इसे कैमरे में कैद कर लिया।
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सकते हैं कि खाली मैदान की ओर से एक हिरण काफी तेज़ रफ्तार में भागते हुआ आ रहा है और अचानक वो बहुत तेज़ी से हवा में छलांग लगाता है और रास्ते में खड़े लोगों के ऊपर से उड़ते हुए सड़क के उस पार निकल जाता है. हिरण को देखकर कोई यही मानेगा कि ये हिरण उड़ भी सकता है
इस वीडियो को आईएफएस अधिकारी सुसांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा- ओह डियर Deer, जीवन की छलांग… वीडियो को अबतक 36 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और वीडियो पर एक हजार से ज्यादा लाइक्स भी आ चुके हैं. वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और हर कोई वीडियो देखकर हैरान हो रहा है. वीडियो पर लोग ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, यह एक ही समय में पक्षी और पशु दोनों है. कुछ यूजर्स ने इसे चौंकाने वाला नजारा बताया.
Source – Internet