Hiran Ka Viral Video – अलग अलग वन्य जीव की अपनी एक अलग खासियत होती है जिससे वे जंगल तरह से अपना जीवन यापन कर पाते हैं। लेकिन जब जंगली जानवर शहर की और आ जाते है तो इनके लिए चीज़ें मुश्किल हो जाती है। एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की हाईवे पर फर्राटे से गाड़िया दौड़ रही है तभी वहां से हिरणो का एक झुण्ड निकल रहा होता है तो उसमे से एक हिरण कार से बचने के लिए काफी ऊँची छलांग लगता है और ये नजारा पीछे चल रही गाडी वाले के मोबाइल में कैद हो जाता है। जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है।
पुलिस ने अपने ट्विटर पर शेयर किया वीडियो
इस 18 सेकेंड के वीडियो को अमेरिका के मिशिगन स्टेट की पुलिस के फिफ्थ डिस्ट्रिक्ट द्वारा शेयर किया गया है. इस वीडियो को देखने वाला हर शख्स हैरान हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि रात के घुप अंधेरे में बीच हाइवे पर हिरण का एक ग्रुप दौड़कर रोड पार करता है. इस दौरान एक हिरण गाड़ी की चपेट में आने से बस एक सेकेंड पहले बहुत ऊंची छलांग लगाकर गाड़ी के उपर से सड़क को पार कर लेता है. हाईवे पर कई गाड़ियां फुल स्पीड में फर्राटा भरते हुए जा रही है. अचानक तीन हिरण रोड क्रास करते हैं और वहां से गुजर रही एक गाड़ी में लगे फ्रंट कैमरे में ये हैरान करने वाला वीडियो कैद हो जाता है. पहला हिरण आसानी से रोड क्रास कर लेता है, दूसरा छलांग लगाता है तो तीसरा भी जैसे तैसे रोड पार कर लेता है.
बच गए तीनो हिरण
इस पूरे घटनाक्रम में हिरण की सबसे लंबी और ऊंची छलांग से भी बड़ी बात ये है कि तीनों की जान बच गई. इस वीडियो को देखकर ऐसा लगता है कि मानों इन सभी ने तेज रफ्तार से आ रही गाड़ियों के निकलने का वेट करने के बजाए अपनी ताकत पर भरोसा किया और इंसानों को चुनौती देते हुए आगे बढ़ गए. इस वीडियो के साथ मिशीगन की पुलिस ने एक लंबा कैप्शन भी लिखा है जिसमें फॉलोअर्स को बताया गया है कि गाड़ी चलाते समय हिरणों से कैसे बचा जाना चाहिए.
Source – Internet