फायर फाइटर्स की हिम्मत को देंगे दाद
Hiran Ka Video – सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां फायर फाइटर्स एक बर्फीले तालाब में फंसे हुए हिरण को बचाने के लिए जोखिम उठाया। यह वीडियो अमेरिका के मिनेसोटा शहर से है। प्रियर लेक में ठंड के कारण बर्फ जम गयी थी और इसी बर्फ में एक हिरण फंस गया था। फायर फाइटर्स ने उस हिरण को सुरक्षित करने के लिए बड़ा परिश्रम किया था।
हिरण के रेस्क्यू को पहुंचे फायर डिपार्टमेंट के ऑफिसर | Hiran Ka Video
जब फायर डिपार्टमेंट के एक ऑफिसर ने इस बारे में सुना, तो वो तुरंत मौके पर पहुंचे ताकि उन्हें उस हिरण को बचाने में मदद कर सकें। वे घुटनों तक बर्फ में चलकर हिरण की तरफ बढ़े और उसे सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया। इस वायरल हो रहे वीडियो को लोग देख रहे हैं और उसे शेयर और लाइक कर रहे हैं।
- ये खबर भी पढ़िए : – Bagh Aur Kutte Ka Video – खूंखार बाघ पर भौकना कुत्ते को पड़ा भारी
फायर फाइटर्स ने किया रेस्क्यू | Hiran Ka Video
@cityofpriorlake नामक हैंडल ने इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे वीडियो को शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में बताया- लोगों ने PLFD को फोन करके पाइक झील (Pike Lake) पर एक हिरण के फंसे होने की सूचना दी थी। बर्फ के ऊपर से हिरण को बचाने के लिए फायर फाइटर्स ने सुरक्षात्मक वस्त्र पहने और सावधानीपूर्वक रेंगते हुए हिरण को किनारे तक पहुंचाया। यह सफलता PLFD का धन्यवाद! वीडियो देख लोगों ने जमकर कमेंट किए.अबतक 31 हजार से अधिक व्यूज और ठह सौ से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
Source – Internet
- ये खबर भी पढ़िए : – Health Tips – इन तीन सब्जियों के सेवन से साफ़ होगी पेट की गंदगी