Hiran Ka Video – अपने बच्चे को बचाने हिरण ने लगाई जान की बाजी 

By
On:
Follow Us

सियार से हो गई हिरण की जोरदार भिड़ंत 

Hiran Ka Videoजंगल की दुनिया संघर्ष से परिपूर्ण है यहाँ हर कोई जानवर एक दूसरे पर निर्भर है। जब कभी कोई ताकतवर जानवर किसी कमजोर जानवर को शिकार बनाता है उस समय मंजर काफी ख़ौफनाक हो जाता है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है की कैसे एक सियार हिरण के बच्चे को शिकार बना रहा होता है तभी बच्चे की माँ वहां पहुँच जाती है। आगे आप फ्रेम में देखेंगे की कैसे हिरण अपने बच्चे को बचाने अपनी जान की परवाह किए बिना सियार से भीड़ जाती है। 

हिरण ने सियार को खदेड़ा | Hiran Ka Video 

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को ट्विटर पर Massimo नाम से बने पेज पर वाइल्डलाइफ का ये वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में एक जानवर किस तरीके से अपने बच्चे को शिकार होने से बचाता है ये देखा जा सकता है. दरअसल, एक जंगली सियार छोटे से हिरण को देखकर उसका शिकार करने के लिए लपक पड़ता है, लेकिन जैसे ही ये सब हिरण की मां देखती है तो उसे बचाने के लिए वहां पहुंच जाती है और सियार से भिड़ जाती है. 47 सेकंड के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि, कितने जांबाज तरीके से इस हिरण ने जंगली सियार को वहां से खदेड़ दिया और अपने बच्चे का शिकार होने से बचा लिया। 

वायरल हुआ वीडियो | Hiran Ka Video 

इस वीडियो को 48000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, इस वीडियो को देखकर नेटिजंस भी इस हिरण की दिलेरी को सलाम कर रहे हैं और कह रहे हैं कि ऐसा एक मां ही कर सकती है। 

Source – Internet 

Leave a Comment