Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Hiran Ka Video – कृष्ण भक्ति में झूमता हिरण, IFS अधिकारी ने शेयर किया Video  

By
On:

अधिकारी ने कैप्शन में बताई ये जरूरी बात 

Hiran Ka Videoजब भी कहीं किसी भी धार्मिक संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन होता है जैसे जागरण और कीर्तन इस दौरान आप खुद को भगवान की भक्ति में झूमने से नहीं रोक पाते हैं। इस तरह के कीर्तन आपने इस्कॉन मंदिर और मथुरा और वृंदावन जैसी जगहों पर आपने कृष्ण भक्तों को कीर्तन की धुन में लीन होकर नाचते हुए तो खूब देखा होगा। लेकिन इन दिनों एक हिरण का कृष्ण भक्ति में झूमना सभी को हैरान कर रहा है। 

अगर आपने ये वीडियो नहीं देखा तो एक बार आप भी ये वीडियो जरूर देखिए. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को आईएफएस अधिकारी ने शेयर किया है. और साथ में लिखा है- बच्चों के साथ कीर्तन का आनंद लेते हुए एक काला हिरण। 

हिरण ने किया सबको हैरान | Hiran Ka Video 

फिलहाल, इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि ये वीडियो कहां का है और कब फिल्माया गया है. अधिकारी ने इस वीडियो को व्हाट्सएप फॉरवर्ड बताया है. 27 सेकंड के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो वयस्कों के साथ बच्चों का एक समूह मंजीरा बजाते हुए बड़ी मस्ती में झूम रहा है |

वहीं उनके करीब ही एक कथित काला हिरण (Blackbuck) भी नज़र आ रहा है. जो अपने स्थान पर ज़ोर-ज़ोर से उछल रहा है. अब इस बात में कितनी सच्चाई है कि ये हिरण कीर्तन की धुन पर नाच रहा है या फिर ऐसे ही उछल कूद कर रहा है. आप ही कमेंट में बताइए। 

IFS अधिकारी ने शेयर किया वीडियो | Hiran Ka Video 

इस वीडियो को आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा (IFS Susanta Nanda) ने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है- भारत में ऐसे ही नहीं काले हिरण को कृष्णसार, कृष्ण जिन्का और कृष्णमृग कहा जाता है. हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार, काला हिरण भगवान कृष्ण के रथ को खींचता है |

शायद यही वजह है कि वह बाकी भक्तों की तरह कीर्तन का मन से आनंद ले रहा है. वीडियो को अबतक 1 लाख 84 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 3 हजार से ज्यादा बार इसे लाइक किया जा चुका है. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं। 

Source – Internet 
For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Hiran Ka Video – कृष्ण भक्ति में झूमता हिरण, IFS अधिकारी ने शेयर किया Video  ”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News