लड़ाई के बीच तेंदुए ने कर लिया शिकार
Hiran Aur Tendue Ka Video – जंगल में कब क्या घटना घट जाए कुछ कह नहीं सकते हैं अक्सर देखा जाता है की जंगली जानवरों के बीच आपसी संघर्ष होता है। जिसके कई वीडियो अक्सर आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं अब ऐसा ही एक वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की कैसे जंगल के बीच में दो हिरण आपस में लड़ते हुए नजर आ रहे हैं और उनकी लड़ाई के बीच अचानक एक तेंदुआ आ धमकता है और दोनों हिरणों में से एक पर झपट्टा मार देता है।
- ये खबर भी पढ़ें :- LPG Gas Cylinder – शख्स ने Cylinder उठाने सेट किया Jugaad
दो हिरण की लड़ाई के बीच तेंदुए का फायदा | Hiran Aur Tendue Ka Video
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है की दो हिरण के बीच बुरी तरह हो रही लड़ाई में एक तेंदुआ अपना शिकार कर के निकल जाता है. वीडियो में आप देखेंगे कि, कैसे एक तेंदुआ पहले से ही झाड़ियों के पीछे छिपकर घात लगाए बैठा था और मौका मिलते ही वह बड़ी ही फुर्ती से एक हिरण को दबोच लेता है। वीडियो में आगे तेंदुआ हिरण को घसीटते हुए सुरक्षित स्थान पर ले जाता है जिसके बाद वीडियो खत्म हो जाता है।
Leopard surprises fighting bucks! pic.twitter.com/dZZhbn5BRC
— Kruger Sightings (@LatestKruger) September 15, 2023
वायरल हो रहा है वीडियो | Hiran Aur Tendue Ka Video
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर @LatestKruger नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो को अब तक 11 हजार लोग देख चुके हैं, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘तेंदुए ने आपस में लड़ते हिरणों को चौंका दिया.’
Source – Internet
- ये खबर भी पढ़ें :- Iphone 15 Offers – लॉन्च होते ही Iphone 15 पर ऑफर्स की भरमार