Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Hiran Aur Tendue Ka Video – आपस में लड़ रहे हिरण पर तेंदुए ने किया हमला 

By
On:

लड़ाई के बीच तेंदुए ने कर लिया शिकार 

Hiran Aur Tendue Ka Videoजंगल में कब क्या घटना घट जाए कुछ कह नहीं सकते हैं अक्सर देखा जाता है की जंगली जानवरों के बीच आपसी संघर्ष होता है। जिसके कई वीडियो अक्सर आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं अब ऐसा ही एक वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की कैसे जंगल के बीच में दो हिरण आपस में लड़ते हुए नजर आ रहे हैं और उनकी लड़ाई के बीच अचानक एक तेंदुआ आ धमकता है और दोनों हिरणों में से एक पर झपट्टा मार देता है। 

दो हिरण की लड़ाई के बीच तेंदुए का फायदा | Hiran Aur Tendue Ka Video 

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है की दो हिरण के बीच बुरी तरह हो रही लड़ाई में एक तेंदुआ अपना शिकार कर के निकल जाता है. वीडियो में आप देखेंगे कि, कैसे एक तेंदुआ पहले से ही झाड़ियों के पीछे छिपकर घात लगाए बैठा था और मौका मिलते ही वह बड़ी ही फुर्ती से एक हिरण को दबोच लेता है। वीडियो में आगे तेंदुआ हिरण को घसीटते हुए सुरक्षित स्थान पर ले जाता है जिसके बाद वीडियो खत्म हो जाता है। 

वायरल हो रहा है वीडियो | Hiran Aur Tendue Ka Video 

वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर @LatestKruger नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो को अब तक 11 हजार लोग देख चुके हैं, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘तेंदुए ने आपस में लड़ते हिरणों को चौंका दिया.’

Source – Internet
For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News