Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

कृषि उपज मंडी में 17 जनवरी को होगा हिंदू सम्मेलन

By
On:

खबरवाणी

कृषि उपज मंडी में 17 जनवरी को होगा हिंदू सम्मेलन

मुलताई। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने पर संगठन द्वारा भारत माता को परम वैभव के शिखर पर पुनर्स्थापित करने संपूर्ण देश में हिंदू सम्मेलनो का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन मंडल एवं बस्ती स्तर पर हो रहे हैं। इसी श्रृंखला में मुलताई नगर में चार स्थानो पर हिंदू सम्मेलन का आयोजन हो चुका है। अब संपूर्ण नगर के विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन शिवाजी बस्ती द्वारा 17 जनवरी शनिवार को कृषि उपज मंडी प्रांगण पर किया जा रहा है। कार्यक्रम संपूर्ण नगर के हिंदू सम्मेलन का पूर्णाहुति कार्यक्रम रहेगा। इसमें नगर की चारों बस्तियों से कलश यात्रा, शोभायात्रा एवं झांकियां निकाली जाएगी। कलश यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से चलकर कृषि उपज मंडी प्रांगण पहुंचेगी। जहां मंच पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। वंदे मातरम गीत का गायन होगा उसके बाद मध्यभारत के प्रांत कार्यवाह हेमंत सेठिया का उद्बोधन प्राप्त होगा। उद्बोधन के पश्चात भारत माता की भव्य आरती की जाएगी। कार्यक्रम के अंत में समरसता भोज का आयोजन रहेगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मातृशक्ति, धार्मिक एवं सामाजिक संगठन घर-घर जाकर अक्षत एवं निमंत्रण पत्र देकर कार्यक्रम में सभी नगरवासियों को आमंत्रित कर रहे हैं। शुक्रवार को युवाओं द्वारा बाइक रैली निकालकर सम्मेलन में शामिल होने के लिए लोगो को आमंत्रित किया गया।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News