Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

महतपुर में भारतमाता की झाकी एवं कलशयात्रा के साथ हुआ हिन्दू सम्मेलन

By
On:

खबरवाणी

महतपुर में भारतमाता की झाकी एवं कलशयात्रा के साथ हुआ हिन्दू सम्मेलन

मुलताई। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने पर सोमवार को ग्राम महतपुर में विशाल हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया।
इस आयोजन में मातृशक्ति, युवा वर्ग एवं समस्त हिन्दू समाज की अभूतपूर्व सहभागिता देखने को मिली। कार्यक्रम का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा से हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में मातृशक्तियों ne सहभागिता की।जिसमे भारत माता की भव्य झांकियाँ आकर्षण का केंद्र रहीं,जिससे वातावरण को राष्ट्रभक्ति एवं सनातन चेतना से ओत-प्रोत कर दिया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य वक्ता डॉ हेमन्त देशमुख ने संघ की 100 वर्षों की गौरवशाली यात्रा, राष्ट्रभक्ति तथा हिन्दू समाज के कर्तव्यों पर ओजस्वी विचार प्रस्तुत किए और समाज को संगठित होकर संस्कृति एवं संस्कारों की रक्षा का संदेश दिया। वहीं दुर्गा वागद्रे ने कुटुंब प्रबोधन, सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण, नागरिक शिष्टाचार एवं स्वदेशी जैसे विषयों पर प्रेरणादायी मार्गदर्शन दिया।इस अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय ने ‘पंच परिवर्तन’ का सामूहिक संकल्प लिया।कार्यक्रम में मंच संचालन श्री राम पवार द्वारा किया गया।कार्यक्रम का समापन भारत माता की महाआरती एवं विशाल समरसता सहभोज के साथ हुआ।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News