Hindi Paheli: आँखे है लेकिन अंधा हूँ, पैर है लेकिन लंगड़ा हूँ, मुँह है लेकिन गूंगा हूँ…बताओ मैं कौन हूँ?

By
On:
Follow Us

Hindi Paheli: आँखे है लेकिन अंधा हूँ, पैर है लेकिन लंगड़ा हूँ, मुँह है लेकिन गूंगा हूँ…बताओ मैं कौन हूँ?, आज हम आपके लिए लाए हैं एक ऐसा क्विज, जिसके सवाल और जवाब दोनों ही अजीब हैं. इसलिए इन सवालों के जवाब देना आपके लिए इतना आसान नहीं होगा.

ये भी पढ़े- डॉली चायवाले का मालदीव्स में जलवा! Beach पर विदेशियों को चाय पिलाता आया नजर

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स की बहुत जरूरत होती है. SSC, बैंकिंग, रेलवे और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में इन्हीं से जुड़े कई सवाल पूछे जाते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए लाए हैं कुछ ऐसे सवाल, जिन्हें आपने शायद पहले कभी न सुना हो. आपसे अनुरोध है कि नीचे दिए गए सवालों को ध्यान से पढ़ें और उनके जवाब दें. हालांकि, हमने नीचे सभी सवालों के जवाब भी दे दिए हैं, आप उन्हें कहीं नोट कर सकते हैं.

Hindi Paheli: सवाल जवाब

  • प्रश्न 1 – बताइए पृथ्वी अपनी धुरी पर किस दिशा से किस दिशा में घूमती है?
  • उत्तर 1 – दरअसल, पृथ्वी अपनी धुरी पर पश्चिम से पूर्व की ओर घूमती है.
  • प्रश्न 2 – क्या आप जानते हैं कि अमेज़न की स्थापना कब हुई थी?
  • उत्तर 2 – आपको बता दें कि अमेज़न की स्थापना साल 1994 में हुई थी.
  • प्रश्न 3 – बताइए पहला हिंदी भाषा का समाचार पत्र कौन सा था?
  • उत्तर 3 – दरअसल, पहला हिंदी भाषा का समाचार पत्र उदंत मार्तंड था.
  • प्रश्न 4 – हमारी सूर्यमाला किस आकाशगंगा में स्थित है?
  • उत्तर 4 – आपको बता दें कि हमारी सूर्यमण्डल आकाशगंगा (Milky Way Galaxy) में स्थित है.
  • प्रश्न 5 – क्या आप बता सकते हैं कि अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
  • उत्तर 5 – दरअसल, अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक का मुख्यालय स्विट्जरलैंड के लुसाने (Lausanne) में स्थित है.
  • प्रश्न 6 – मेरी आंखें हैं लेकिन मैं अंधा हूँ, मेरे पैर हैं लेकिन मैं लंगड़ा हूँ, मेरा मुंह है लेकिन मैं गूंगा हूँ, बताओ मैं कौन हूँ?
  • उत्तर 6 – दरअसल, इस सवाल का जवाब एक गुड़िया (Toy Doll) है.

1 thought on “Hindi Paheli: आँखे है लेकिन अंधा हूँ, पैर है लेकिन लंगड़ा हूँ, मुँह है लेकिन गूंगा हूँ…बताओ मैं कौन हूँ?”

Comments are closed.