Himalayan Giddh – भ्रमित करती हिमालयन गिद्ध की आंखें देख डरे लोग 

By
On:
Follow Us

IFS अधिकारी ने शेयर की तस्वीर 

Himalayan Giddhहमारी इस दुनिया में कई ऐसे जीव जंतु और पक्षी पाए जाते हैं जो काफी खतरनाक होते है और देखने में भी बहुत खतरनाक होते हैं। लेकिन जितने भी पक्षी हैं उनमें गिद्ध ही ऐसा है जिसे सबसे बदसूरत पक्षी माना गया है। देखा जाए तो गिद्ध प्रकृति के लिए काफी जरूरी है।

आपने जरूर गिद्धों से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर देखें होंगे लेकिन जो तस्वीर इन दिनों गिद्ध की सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वो असल में एक हिमालयन गिद्ध की है जो दिखने में काफी खतरनाक है और उसकी आखें भ्रमित करने वाली है।

IFS अधिकारी ने शेयर की तस्वीर | Himalayan Giddh 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर को आईएफएस परवीण कासवान ने ट्विटर पर शेयर किया है. फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है- वे नकली आंखें हैं. जब वयस्क हिमालयन ग्रिफ़ॉन दौड़ते हैं तो उनका सिर बड़ी आंखों जैसा दिखाई देता है |

तस्वीर में देखा जा सकता है कि इस पक्षी का सिर सफेद, गर्दन हल्के पीले रंग की और पंख काफी चौड़े हैं. ये हिमालय ग्रिफॉन गिद्ध 1200 से 5 हजार मीटर तक की ऊंचाई पर रहते हैं. ये दिन में ही सक्रिय रहते हैं और खुद शिकार नहीं करते और मरे हुए जानवरों को ही खाते हैं। 

वायरल हुई पोस्ट | Himalayan Giddh 

गिद्ध की ये डरावनी तस्वीर लोगों का ध्यान खींच रही है. इस तस्वीर को अबतक 51 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. यूजर्स पोस्ट पर ढेरों कमेंट्स कर अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं। 

Source – Internet 

Leave a Comment